Bindass Laila यह एक फेमस फीमेल Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जो एक भारतीय यूट्यूबर है। View this post on Instagram A post shared by Bɪɴᴅᴀꜱꜱ Lᴀɪʟᴀ (@bindass_laila__gaming)खैर, इस आर्टिकल में हम Bindass Laila की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकरी बताने वाले हैं।Bindass Laila की Free Fire ID और उनका रियल नामउनकी Free Fire ID 1147750136 है, साथ ही उनका रियल नाम Mansha Rathore है।Bindass Laila के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सBindass Laila की Free Fire IDBindass Laila ने Free Fire स्क्वाड में 11,062 मैच खेलकर 2,910 जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 19,039 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.34 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1,403 मैच खेलकर 235 में जित दर्ज की है। साथ ही उन्होंने अभी तक 2,060 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.76 का है। इस फीमेल यूट्यूबर ने सोलो मोड में 503 मैच खेले हैं और उनको 21 में जित दर्ज की है। उन्होंने अभी तक 495 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.03 का है।ये भी पढ़ें:- GW Karan की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सBindass Laila ने Free Fire रैंक मोड में 612 मैच खेलकर 137 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने 1,140 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.40 का है। उन्होंने डुओ मोड में 21 मैच खेलकर 3 में जित हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 0.83 का है साथ ही उन्होंने अभी तक 15 किल्स कर चुके है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 14 मैच खेलकर 1 में जित हासिल की है। उन्होंने 26 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.00 है।(नोट: इस आर्टिकल में इस फीमेल खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, उन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं) Bindass Laila की यूट्यूब से कमाई Bindass Laila की कमाईसोशल ब्लेड के अनुसार Bindass Laila की यूट्यूब से महीने की कमाई $2k- $32.2k है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $24.1k - $386k है।ये भी पढ़ें:- Free Fire kaise download karein: फ्री फायर डाउनलोड करने का आसान तरीका उनका यूट्यूब चैनल इस फीमेल खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में जी थी, वर्तमान में उनके चैनल पर 772K सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 510 वीडियोस यूट्यूब पर डाल चुके हैं। उनके वीडियोस पर 51.7 मिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके चैनल को चैक कर सकते। हैं।उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Bɪɴᴅᴀꜱꜱ Lᴀɪʟᴀ (@bindass_laila__gaming)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।डिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।