Stats: Black Shout Gaming जोरदार फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) खिलाड़ी हैं और वो चैनल पर लगातार वीडियो डालते हैं। वो अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं और गेम के बारे में जानकारी भी देते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Black Shout Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Black Shout Gaming की Free Fire MAX ID 366747654 है और वो 80 लेवल पर हैं। उनका IGN NG BlackShout है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Black Shout Gaming ने स्क्वाड मोड में 20969 मैच खेले हैं और इसमें से 7788 में उनकी जीत देखने को मिली है। वो 72910 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.53 का है। डुओ मोड में उन्होंने 1312 मैचों में से 304 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 3333 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.31 का है। Black Shout Gaming ने 1551 सोलो मैचों में जगह बनाई है और वो 113 जीत दर्ज सके हैं। उन्होंने 2046 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.42 का है।
रैंक स्टैट्स
Black Shout Gaming ने मौजूदा रैंक सीजन में 114 स्क्वाड मैचों में से 47 जीते हैं। वो 632 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 9.43 का है। उन्होंने 17 डुओ मुकाबलों में से 4 जीते हैं। वो 53 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.08 का है। उन्होंने रैंक मोड में कोई सोलो मैच नहीं खेला है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 8 दिसंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Black Shout Gaming ने 2 साल पहले वीडियो डाली थी और इसके बाद से वो काफी ज्यादा एक्टिव हैं। वो लॉन्ग फॉर्म और शॉर्ट्स वीडियो डालते हैं। उनके चैनल पर 2 लाख 36 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और 341 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।