Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स हैं। BlackPink Gaming काफी अच्छी गर्ल गेमर हैं। उन्हें Miss Diya नाम से भी जाना जाता है। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
BlackPink Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
BlackPink Gaming की Free Fire MAX ID 558477413 है और वो 82 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
BlackPink Gaming ने स्क्वाड मोड में अभी तक 12099 मैच खेले हैं और इसमें से उन्होंने 2793 में जीत दर्ज की है। 31373 किल कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 3.37 का है। डुओ मोड में उन्होंने 11595 मैच खेले हैं और उन्हें 2010 में जीत मिली है। वो 29409 एलिमिनेशन कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 3.07 का है। सोलो मोड में BlackPink Gaming ने 6323 मैचों में से 650 जीते हैं। उन्होंने 13633 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.40 का है।
रैंक स्टैट्स
BlackPink Gaming ने मौजूदा रैंक सीजन में 129 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेते हुए 35 में जीत दर्ज की है। वो इसमें से 318 एलिमिनेशन कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 3.38 का है। उन्होंने 21 डुओ मैचों में से 5 जीते हैं। इसी बीच उन्होंने 92 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.75 का है। सोलो मोड में BlackPink Gaming ने 6 मैच खेले हैं और एक में भी उन्हें जीत नहीं मिली है। वो 24 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.00 का।
यूट्यूब चैनल
BlackPink Gaming चैनल पर पहली वीडियो 4 साल पहले डाली गई थी। उनके चैनल पर अभी 1.15 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं कर वो 1100 के करीब वीडियो डाल चुकी हैं। वो अपने चैनल पर अलग-अलग तरह का कंटेंट डालती आई हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।