Free Fire Max में बूयाह डे कैलेंडर सीरीज 

बूयाह डे कैलेंडर (Image via Garena)
बूयाह डे कैलेंडर (Image via Garena)

Booyah Day Calendar : Free Fire Max में गरेना हर साल बूयाह डे इवेंट जोड़ते हैं। सिंगापूर में स्थित गरेना की कंपनी ने इन-गेम बूयाह डे इवेंट का कैलेंडर पेश कर दिया है। ये गेम के अंदर 03 नवंबर को जोड़ा गया था। इस कैलेंडर के मुताबिक अनेक इवेंट प्रतिदिन शामिल होने वाले हैं।

Free Fire Max में बूयाह डे टैब के अंदर मौजदू इवेंट को प्लेयर्स इवेंट में जाकर देख सकते हैं। ये सीरीज गेम के अंदर 3 नवंबर से 15 नवंबर तक चलने वाली है। यानि की गेम के अंदर न्यू अपडेट जुड़ने से एक दिन पहले इस सीरीज की समाप्ति हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम Booyah Day इवेंट के बारे में चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में जोड़ा गया बूयाह डे कैलेंडर

3 नवंबर से 15 नवंबर तक इवेंट (Image via Garena)
3 नवंबर से 15 नवंबर तक इवेंट (Image via Garena)

दरअसल, Free Fire Max में गेम के अंदर Booyah Day खिलाड़ियों को खास इवेंट प्रदान करता है और प्लेयर्स मिशन को पूरा करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। बूयाह कैलेंडर के अनुसार नीचे मौजदू इवेंट रिलीज किए जाएंगे:

इंटरफ़ेस हाइलाइट्स

  • युवर पोटेंशियल मिशन्स - 3 नवंबर से 14 नवंबर तक
  • फ्रेंड लीडरबोर्ड - 3 नवंबर से 14 नवंबर तक
  • बूयाह लीडरबोर्ड 1 - 5 नवंबर से 6 तक
  • बूयाह लीडरबोर्ड 2 - 12 नवंबर से 13 तक

मिशंस

  • ट्रेवेल मिशन - 3 नवंबर से 5 नवंबर तक
  • किल (एलिमिनेशन) मिशंस - 6 नवंबर से 8 नवंबर तक
  • प्ले (डेली) मिशंस - 8 नवंबर से 13 नवंबर तक
  • डैमेज मिशंस - 9 नवंबर से 11 नवंबर तक
  • प्ले विथ फ्रेंड मिशंस - 12 नवंबर से 14 नवंबर तक

न्यू गेम मोड

  • कॉइन क्लैश मोड : 9 नवंबर से 15 नवंबर तक

Free Fire Max में Booyah Day कैलेंडर के मुताबिक गरेना ने अनेक इवेंट को रिलीज करने वाला है और गेमर्स मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। नीचे मौजदू इवेंट से आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

  • Potential Missions
  • Friend Leaderboard
  • Login five days
  • Travel Mission
  • Booyah Leaderboard 1
  • Elimination Missions
  • Daily Missions
  • Damage Mission
  • Play Coin Clash
  • Booyah Leaderboard 2
  • Play with Friends

Free Fire Max में ऊपर मौजूद इवेंट गरेना के शेड्यूल के अनुसार गेम के अंदर दिखाई देने वाले हैं। इन इवेंट में भाग लेकर आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications