Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 2 : कीमत, अनोखे रिवार्ड्स और अन्य चीजों की जानकारी

कीमत, अनोखे रिवार्ड्स और अन्य चीजें (Image via Garena)
कीमत, अनोखे रिवार्ड्स और अन्य चीजें (Image via Garena)

Rewards : Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 2 रिलीज हो गया है। पहला सीजन काफी सफल हुआ है। इसमें खिलाड़ियों को दो आकर्षित ऑउटफिट, गन स्किन, क्रेटस, अवतार और बैनर आदि। गेम के अंदर Fatal Fauna दूसरा सीजन जोड़ दिया है। गेमर्स मिशन को पुरे करके BP EXP के माध्यम से आकर्षित आइटम प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 2 : कीमत, अनोखे रिवार्ड्स और अन्य चीजों की जानकारी

youtube-cover

Free Fire Max में गेम के अंदर Booyah Pass सीजन 2 को रिलीज कर दिया गया है। अगर गेमर्स डायमंड्स के आधार पर बूयाह पास को परचेस करते हैं। वो रिवार्ड्स को क्लैम कर सकते हैं। प्रीमियम की असली कीमत 499 डायमंड्स है और 120 लेवल तक सभी रिवार्ड्स अनलॉक हो जाएंगे। प्रीमियम प्लस की कीमत 999 डायमंड्स है, जिसमें 170 लेवल तक सभी रिवार्ड्स अनलॉक होंगे।

यहां पर दी गई स्टेप्स के आधार पर बूयाह पास को अनलॉक कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire Max को स्मार्टफ़ोन में बूट करें। उसके बाद में बूयाह पास सेक्शन को एक्सेस करें।

स्टेप 2: अपग्रेड बटन पर टच करके सभी रिवार्ड्स को क्लैम करें।

प्रीमियम और प्रीमियम प्लस (Image via Garena)
प्रीमियम और प्रीमियम प्लस (Image via Garena)

स्टेप 3: गेमर्स कीमत के आधार पर पेमेंट की प्रक्रिया को संपूर्ण करें।


रिवार्ड्स

बूयाह पास में मौजदू रिवार्ड्स (Image via Garena)
बूयाह पास में मौजदू रिवार्ड्स (Image via Garena)

Free Fire Max में Booyah Pass सीजन 2 के रिवार्ड्स लीक हुए हैं। इन सभी रिवार्ड्स की जानकारी सामने आ गई है। लेवल के आधार पर आइटम मिलने वाले हैं।

  • लेवल 1 – Santino's Fine' n' Fire Deluxe बंडल और Kord – Crocodare
  • लेवल 10 – Crocoslayer पैराशूट और Sports कार – Crocoslayer
  • लेवल 20 – Crocoslayer बैनर और Crocochamp बैनर
  • लेवल 30 – Crocoslayer स्काईबोर्ड और Kord – Crocodare
  • लेवल 40 – Crocoslayer अवतार और Crocochamp अवतार
  • लेवल 50 – Croco T-शर्ट और Crocotamer बंडल
  • लेवल 70 – Grenade Crocoslayer
  • लेवल 80 – Crocosalyer लूट बॉक्स और Galaxy Hyperbook Token Choice क्रेट
  • लेवल 90 – Pixel Croco बैकपैक
  • लेवल 100 – Crocodarer बंडल और BP S2 क्रेट
  • लेवल 105, 110, 115, 120, और 125 – BP S2 क्रेट
  • लेवल 130 – CrocoBat
  • लेवल 135 – BP S2 क्रेट
  • लेवल 140 – Croco Horray इमोट
  • लेवल 145 – BP S2 क्रेट
  • लेवल 150 – Kord Crocodare और BP S2 क्रेट
  • लेवल 151 and above – BP S2 Deluxe क्रेट
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications