Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 3 लीक (मार्च 2023) : न्यू ऑउटफिट, ग्लू वॉल स्किन्स और अन्य रिवार्ड्स

बूयाह पास सीजन 3 लीक (Image via Garena)
बूयाह पास सीजन 3 लीक (Image via Garena)

Booyah Pass : Free Fire Max में काफी समय से एलीट पास सिस्टम चल रहा था जिसे गरेना ने बंद कर दिया है और उसी की तरह बूयाह पास जोड़ दिया गया है। बूयाह पास सीजन 3 मार्च 2023 में लाइव प्रस्तुत होगा। उससे पहले इंटरनेट पर लीक हुए आइटम की जानकारी सामने आई है।

आने वाले बूयाह पास के आइटम (Image via Garena)
आने वाले बूयाह पास के आइटम (Image via Garena)

लीक के अनुसार गेमर्स दो अनोखे बंडल को खरीद सकते हैं। इसमें ग्लू वॉल स्किन, गन स्किन और अन्य कॉस्मेटिक आइटम मिलेंगे। इन पास की कीमत अलग-अलग है। गेमर्स 499 डायमंड्स में प्रीमियम और 999 डायमंड्स में प्रीमियम प्लस खरीद सकते हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 3 लीक (मार्च 2023) : न्यू ऑउटफिट, ग्लू वॉल स्किन्स और अन्य रिवार्ड्स

Free Fire Max दमे बूयाह पास सीजन 3 गेम के अंदर 1 मार्च 2023 को जोड़ा जाएगा। जबकि ये 31 मार्च 2023 तक रनिंग पर रहेगा। इस फेज के दौरान मिशन को पूरा करके रिवार्ड्स कलेक्ट कर सकते हैं। बूयाह पास की लेवल के अनुसार रिवार्ड्स कलेक्ट करें।

इस बूयाह पास के अनेक रिवार्ड्स यूट्यूबर्स ने लीक कर दिए हैं। मार्च 2023 में आने वाले बूयाह पास के रिवार्ड्स की जानकारी दी गई है:

youtube-cover
  • लेवल 1: Pet Selection Box and M79 – Project Q
  • लेवल10: Project Ether Skyboard and Monster Truck – Project Q
  • लेवल 20: Project Qualia Banne and Qualia Wave बैनर
  • लेवल30: Project Qualia लूट बॉक्स
  • लेवल 40: Project Qualia Avatar and Qualia Wave अवतार
  • लेवल 50: Project Ether बंडल
  • लेवल 70: Project Qualia स्काइबोर्ड
  • लेवल 80: Grenade Project Q
  • लेवल 90: Project Q बैकपैक
  • लेवल 99: Evolution स्टोन
  • लेवल 100: Project Qualia Bundle and BP S3 क्रेट
  • लेवल 105: BP S3 क्रेट
  • लेवल 110: BP S3 क्रेट
  • लेवल 120: BP S3 क्रेट
  • लेवल 130: Project Sickle scythe
  • लेवल 140: Gloo Wall – Project Q
  • लेवल 150: M79 – Project Q and BP S3 क्रेट
  • लेवल 151: BP S3 Deluxe क्रेट

गेमर्स ऊपर मौजूद रिवार्ड्स को Free Fire Max बूयाह पास अपग्रेड करके प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी आइटम काफी अनोखे है जो खिलाड़ियों को आकर्षित करेंगे।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications