Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 5 : कीमत, रिवार्ड्स और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी

बूयाह पास सीजन 5 (Image via Garena)
बूयाह पास सीजन 5 (Image via Garena)

BOOYAH PASS : Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर हर महीने न्यू बूयाह पास को रिलीज करते हैं। इन-गेम पांचवा बूयाह पास जुड़ गया है जिसे Neon Drifterz के नाम से जानते हैं। बूयाह पास समाप्त होने से पहले गेमर्स रिवार्ड्स को प्राप्त कर सके हैं। बूयाह पास में दो ट्रैक मौजूद है। इसमें फ्री और प्रीपेड विकल्प मौजूद है। गेमर्स अनोखे और शानदार इनाम को पर्मानेंट प्राप्त कर सकते हैं।

गेमर्स रिवार्ड्स को प्राप्त करना चाहते हैं। वो बूयाह पास को अपग्रेड कर सकते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को मिशन पुरे करने पर EXP पॉइंट्स मिलते हैं। गेमर्स डायमंड्स के आधार पर पास को अनलॉक कर सकते हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 5 : कीमत, रिवार्ड्स और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी

youtube-cover

ये महीने की शुरुआत में जुड़ जाता है। डेवेलपर ने इन-गेम बूयाह पास सीजन 5 को जोड़ दिया है। ये 1 मई 2023 से 31 मई 2023 तक रनिंग पर है। गेमर्स दोनों विकल्प की मदद से रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते हैं।

बूयाह पास आइटम (Image via Garena)
बूयाह पास आइटम (Image via Garena)

Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 5 रिवार्ड्स की लिस्ट को नीचे देख सकते हैं:

  • लेवल 1: Booyah Pass Pet Choice क्रेट
  • लेवल 10: Freestyle Spins बंडल और Moonwalker बैकपैक
  • लेवल 20: Zesty Rollers बैनर और Skate Mania बैनर
  • लेवल 30: Grenade – Spins & Dips
  • लेवल 40: Tuk Tuk – Bright Stripes
  • लेवल 50: Skater Jacket और Freestyle Brakes बंडल
  • लेवल 60: Zesty Rollers अवतार और Skate Mania अवतार
  • लेवल 70: Wheels of the Future
  • लेवल 80: Zesty Rollers लूट बॉक्स
  • लेवल 100: Charge Buster – Moonwalker
  • लेवल 130: Roller Cleaver और Galaxy Hyperbook Token Choice क्रेट
  • लेवल 140: Zesty Roller बैकपैक
  • लेवल 150: Grace on Wheels इमोट
  • लेवल 151 and above BP S5 Deluxe क्रेट

Free Fire Max बूयाह पास में खिलाड़ियों को स्पिन करने पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। स्पिन करके डिस्काउंट प्राप्त करें। उसके बाद में कीमत के आधार पर आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications