Free Fire Max में बूयाह पास (Booyah Pass) सीजन 6 : कीमत, रिवार्ड्स और अन्य जानकारी

बूयाह पास सीजन 6 (Image via Garena)
बूयाह पास सीजन 6 (Image via Garena)

BOOYAH PASS : Garena Free Fire Max में हर महीने न्यू बूयाह पास देखने को मिलता है। जून में रिलीज किये गए पास को Comic Chaos नाम से जाना जाता है। ये खिलाड़ियों को आकर्षित रिवार्ड्स ऑफर करता है। जैसे ऑउटफिट, जीप, हूडीज, अवतार और अन्य इनाम आदि। ये बूयाह पास एक महीने के लिए मौजूद है।

इस पास को दो ट्रैक में बाटा गया है, जिसमें मुफ्त और प्रीमियम है। हालांकि, महंगे रिवार्ड्स को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना होगा। इसके अलावा मिशन और लेवल के आधार पर भी इनाम प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास (Booyah Pass) सीजन 6 : कीमत, रिवार्ड्स और अन्य जानकारी

youtube-cover

Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 6 जून के लिए इन-गेम रिलीज कर दिया गया है। प्लेयर्स प्रीमियम और प्रीमियम प्लस में से किसी भी पास को इन-गेम खरीद सकते हैं।

बूयाह पास के दो वैरियंट है (Image via Garena)
बूयाह पास के दो वैरियंट है (Image via Garena)

हालांकि, अधिकांश प्लेयर्स बूयाह पास को अपग्रेड करना भी पसंद करते हैं। इसमें दो विकल्प मिलते हैं। प्रीमियम को 499 और प्रीमियम प्लस को 999 डायमंड्स में प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों पास में खिलाड़ियों को अलग-अलग लेवल देखने को मिल जाएगी। नार्मल में 50 लेवल और प्रीमियम में 150 से 200 लेवल तक ले जा सकते हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 6 रिवार्ड्स

youtube-cover

फ्री फायर मैक्स में बूयाह पास सीजन 6 में महंगे और आकर्षित आइटम ऑफर हो रहे हैं। नीचे लेवल के आधार पर आइटम देख सकते हैं :

  • लेवल 1 – कैरेक्टर पसंद क्रेट
  • लेवल 10 – Chaos Universe लूट बॉक्स और OG Heroine बंडल
  • लेवल 20 – Chaos Signal बैनर और Comic Chaos बैनर
  • लेवल 30 – Arcade Machine लूट बॉक्स
  • लेवल 40 – Jeep Chaos यूनिवर्स
  • लेवल 50 – Superhero हूडी और OG Hero’s Night Out बंडल
  • लेवल 60 – Chaos Signal अवतार, Comic Chaos अवता, और 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 70 – Chaos Universe स्काइबोर्ड
  • लेवल 80 – Grenade – OGSuperhero और 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 90 – 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 100 – Vector – OGSuperhero और 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 110, 115, 120, 125 – 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 130 – Pan Manga Hero और Galaxy Hyperbook टोकन चॉइस क्रेट
  • लेवल 135 – 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 140 – Chaos Universe बैकपैक और 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 145 – 4x BP S6 टोकन
  • लेवल 150 – Gloo Wall OGSuperhero और 12x BP S6 टोकन
  • लेवल 151 – BP S6 Deluxe बॉक्स
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications