Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 लीक हुआ : रिवार्ड्स, कीमत और छोटी-बड़ी जानकारी

बूयाह पास सीजन 7 लीक हुआ (Image via Garena)
बूयाह पास सीजन 7 लीक हुआ (Image via Garena)

BOOYAH PASS : Free Fire Max में सफलतापूर्वक OB40 अपडेट को जोड़ दिया गया है। गेम के अंदर आने वाले रिवार्ड्स की जानकारी पहले ही लीक के अनुसार मिल जाती है। गेम के अंदर जुलाई 2023 में बूयाह पास सीजन 7 जुड़ेगा, जो अभी से लीक हो गया है। इसमें खिलाड़ियों को थीम रिवार्ड्स मिलेंगे।

Ad

फ्री फायर मैक्स में बूयाह पास के अंदर खिलाड़ियों को आकर्षित और कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 लीक हुआ : रिवार्ड्स, कीमत और छोटी-बड़ी जानकारी नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में बूयाह पास सीजन 7 लीक हुआ : रिवार्ड्स, कीमत और छोटी-बड़ी जानकारी

फ्री फायर मैक्स में बूयाह पास सीजन 7 गेम के अंदर 1 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। ये बूयाह पास कुल 31 दिन के लिए जोड़ा जाएगा। इस बूयाह पास की जानकारी प्रसिद्ध यूट्यूबर Mr Mannu Gaming ने आधिकारिक वीडियो अपलोड करते हुए दी है जिसमें रिवार्ड्स का भी खुलासा हो रहा है।

youtube-cover
Ad

लीक के अनुसार बूयाह पास सीजन 7 के रिवार्ड्स की जानकारी नीचे दी गई है :

  • लेवल 1 पर AK 47 City on Fire ले (30 दिन)
  • लेवल 10 पर City स्काईबोर्ड और T.R.A.P. Hip बंडल ले
  • लेवल 20 पर T.R.A.P. City Spirit बैनर और T.R.A.P. City बैनर ले
  • लेवल 30 पर City Scanner लूट बॉक्स ले
  • लेवल 40 पर Pickup ट्रक – City Rider ले
  • लेवल 50 पर Green Mirrored Sung और T.R.A.P. Street बंडल
  • लेवल 60 पर T.R.A.P. City Spirit अवतार और T.R.A.P. City Avatar ले
  • लेवल 70 पर ग्रेनेड – City Blaze ले
  • लेवल 80 पर Blast the City स्काईबोर्ड ले
  • लेवल 100 पर AK47 – City on Fire ले
  • लेवल 130 पर City Dagger ले
  • लेवल 140 पर City Beat बैकपैक ले
  • लेवल 150 पर पेट स्किन : City Pug ले
  • लेवल 151 पर BP S7 Deluxe बॉक्स ले
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications