Free Fire Max में Chaotic Puppy बंडल कैसे हासिल करें?

Chaotic Puppy बंडल (Image via Garena)
Chaotic Puppy बंडल (Image via Garena)

Chaotic Puppy : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर हालिया में डेवेलपर ने मैसिव Shiba थीम आइटम को जोड़ा है। ये आइटम खिलाड़ियों को अलग-अलग इवेंट के द्वारा प्रदान किए हैं। गेमर्स को गेम के अंदर अनोखा Chaotic Puppy बंडल भी प्रदान कर दिया है। गेमर्स Faded Wheel में लक का प्रयास करके बंडल को प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं। ये इवेंट 2 नवंबर 2022 को जोड़ा गया था और 08 नवंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम बंडल को प्राप्त करने पर चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में Chaotic Puppy बंडल कैसे हासिल करें?

youtube-cover

Free Fire Max में प्लेयर्स न्यू इवेंट में भाग लेकर डायमंड्स खर्च करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, खिलाड़ियों को सबसे पहले दो आइटम को रिमूव करना होगा। उसके बाद ही प्राइज पूल से आइटम प्राप्त करने के प्रयास कर सकते हैं।

Shiba इवेंट में मौजदू आइटम (Image via Garena)
Shiba इवेंट में मौजदू आइटम (Image via Garena)

गेमर्स इस लिस्ट में मौजदू आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं:

  • Chaotic Puppy बंडल
  • 1x Cube फ्रेग्मेंट
  • Skull Hunter वेपन लूट क्रेट
  • Goldrim King बैकपैक
  • Infernal Draco (Red) टोकन बॉक्स
  • Bone लूट बॉक्स
  • डायमंड रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : दिसंबर 31, 2022)
  • Shiba बॉक्स
  • Pet Skin: Shiba सनशाइन
  • 3x Pet फ़ूड

गेमर्स को स्पिन करने पर ऊपर मौजदू लिस्ट में से आइटम मिलने की संभावना हो सकती है। नीचे मौजदू आइटम को खरीद सकते हैं:

हेड

  • Evil Husky Mask – 299 diamonds
  • Shy Shiba Mask – 199 diamonds

शूज

अन्य इनाम भी परचेस कर सकते हैं (Image via Garena)
अन्य इनाम भी परचेस कर सकते हैं (Image via Garena)
  • Shiba Slipper – 149 डायमंड्स
  • Chaotic Puppy (Starry) शूज – 99 डायमंड्स

कलेक्शन

  • Bubble Pup पैराशूट – ऊपर दी गई चारों चीजों को खरीदने पर पैराशूट स्किन फ्री

हालांकि, ये इवेंट लक रॉयल में मौजदू है। प्लेयर्स स्पिन करके आइटम प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। प्रत्येक स्पिन पर डायमंड्स की कीमत में वृद्धि होंगी:

  • 1st स्पिन – 3 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन – 9 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन – 19 डायमंड्स
  • 4th स्पिन – 29 डायमंड्स
  • 5th स्पिन – 49 डायमंड्स
  • 6th स्पिन – 69 डायमंड्स
  • 7th स्पिन – 99 डायमंड्स
  • 8th स्पिन – 299 डायमंड्स

ऊपर मौजदू स्पिन के क्रम अनुसार डायमंड्स खर्च करना पढ़ सकते हैं। इस इवेंट में कुल 576 डायमंड्स खर्च होंगे।


Free Fire Max में इवेंट से आइटम कैसे प्राप्त करें?

गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं:

स्टेप 1: प्लेयर्स को सबसे पहले Free Fire Max गेम को चालू करते ही स्क्रीन पर इंटरफ़ेस दिख जाएगा।

स्टेप 2: उस इवेंट में अंदर जाने के बाद सबसे पहले दो इनाम को रिमूव करें।

स्टेप 3: आइटम रिमूव करने के बाद स्पिन करने का विकल्प खुल जाएगा। स्पिन करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications