क्या Free Fire एकाउंट डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से बैन हो सकता है?

Free Fire image via ff.garena.com
Free Fire image via ff.garena.com

गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में डायमंड्स पाने की इच्छा हर किसी की होती है। यह गेम की मुख्य करंसी है और इसकी मदद से आप कई अलग-अलग चीज़ें खरीद सकते हैं। डायमंड्स की मदद से कैरेक्टर्स, बंडल्स, पेट्स, स्किन्स और अन्य चीज़ों को हासिल किया जा सकता है।

कई लोग डायमंड्स खरीद नहीं पाते हैं। इसी वजह से वो डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से आपका एकाउंट बैन हो जाता है या फिर ऐसा कुछ नहीं होता है।


Free Fire में डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से एकाउंट हो सकता है बैन

कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि हमें डायमंड जनरेटर्स का उपयोग नहीं करना चाहिए:

1) फेक और इल्लीगल

थर्ड पार्टी वेबसाइट्स (Image via SEAGM)
थर्ड पार्टी वेबसाइट्स (Image via SEAGM)

जो भी वेबसाइट्स मुफ्त में डायमंड्स देने का दावा करती है, वो पूरी तरह नकली है। साथ ही इसमें डालनी वाली जानकारी का बाद में गलत तरीके से उपयोग किया जा सकता है। इसी वजह से आपको डायमंड जनरेटर्स से दूर रहना चाहिए।


2) जरुरी जानकारी और बग्स

नकली डायमंड जनरेटर्स (Image via Free Fire Generator)
नकली डायमंड जनरेटर्स (Image via Free Fire Generator)

अगर एक बार इन वेबसाइट्स का उपयोग करेंगे तो फिर आपके डिवाइस में वायरस आ सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी Free Fire ID डालते हैं और आपकी सारी जानकारी उनके पास जा सकती है।


3) Garena की पॉलिसी

Garena's advice on its official Support page (Image via ffsupport.garena)
Garena's advice on its official Support page (Image via ffsupport.garena)

Garena की आधिकारिक फेयर प्ले पॉलिसी में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि किसी भी तरह की चीटिंग को सपोर्ट नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ साफ तौर पर एक्शन लिया जाएगा और बताया गया है कि आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन किया जाएगा। इसी वजह से डेमन जनरेटर्स का उपयोग करना अच्छा विकल्प नहीं रहेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports