Casual Gaming vs Shadow Shooter: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के यूट्यूब पर कई चैनल हैं और सभी के अपने-अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर हैं। Casula Gaming और Shadow Shooter दोनों बहुत अच्छे यूट्यूबर हैं और फैंस के मन में सवाल होगा कि उनमें से बेहतर कौन है। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करेंगे।


Casual Gaming vs Shadow Shooter: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Casual Gaming

Casual Gaming की Free Fire MAX ID 178770890 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:

Casual Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Casual Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Casual Gaming ने स्क्वाड मोड में 11993 मैच खेले हैं और उन्हें 2141 में जीत मिली है। वो 29699 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.01 का है। डुओ मोड में 3107 मैच खेलते हुए उन्हें 371 में जीत मिली है। वो 7206 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.63 का है। सोलो मोड में उन्होंने 1547 मैच खेले हैं और उन्हें 134 में जीत मिली है। वो 3477 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.46 का है।


Shadow Shooter

Shadow Shooter की Free Fire MAX ID 240602775 है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:

Shadow Shooter (Image via Garena/Screenshot)
Shadow Shooter (Image via Garena/Screenshot)

Shadow Shooter ने स्क्वाड मोड में 13845 मैच खेले हैं और उन्हें 2412 में जीत मिली है। वो 36922 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.23 का है। 2322 डुओ मैचों में से उन्होंने 237 में जीत दर्ज की है। वो 6137 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.94 का है। Shadow ने 1941 सोलो मैचों में हिस्सा लेकर 171 जीत दर्ज की हुई है। वो 5636 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.18 का है।


तुलना

Casual Gaming और Shadow Shooter दोनों अच्छे गेमप्ले का प्रदर्शन करते हैं। अगर K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो फिर Shadow Shooter हर एक मोड में थोड़े आगे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now