Free Fire MAX में Weekend Challenge इवेंट: मुफ्त में पाएं वेपन लूट क्रेट और लक रॉयल वाउचर

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: गरेना ने फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Path to Victory कैलेंडर को जोड़ा है, जिसमें खिलाड़ियों को फायदेमंद इवेंट मिल रहे हैं। इन इवेंट्स में भाग लेकर मुफ्त में आकर्षक रिवॉर्ड्स प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में गेम के अंदर Weekend Challenge इवेंट प्रस्तुत हुआ है, जो मिशन्स के आधार पर लक रॉयल वाउचर और वेपन लूट क्रेट मुफ्त में प्रदान कर रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Weekend Challenge इवेंट को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में Weekend Challenge इवेंट: मुफ्त में पाएं वेपन लूट क्रेट और लक रॉयल वाउचर

youtube-cover

गेम में भारतीय सर्वर पर Weekend Challenge इवेंट को 8 सितंबर 2023 को जोड़ा गया था। यह इवेंट 10 सितंबर 2023 तक चलने वाला है। गेमर्स इवेंट में मौजूद मिशन्स को पूरे करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर मिशन्स और इनाम की जानकारी दी गई है:

  • 3 बार बूयाह और ग्रेनेड के साथ 3000 का डैमेज देकर मुफ्त में लक रॉयल वाउचर प्राप्त करें।
  • 8 बार बूयाह और ग्रेनेड के साथ 5000 का डैमेज देकर मुफ्त में 3x Mystic Seeker वेपन लूट क्रेट प्राप्त करें।

यह आयटम्स खिलाड़ियों को मिशन्स पूरे होने के बाद में मिलेंगे। इवेंट समाप्त होने से पहले इनाम को क्लेम करें।


Free Fire MAX में Weekend Challenge इवेंट से इनाम कैसे प्राप्त करें?

गेम में Path to Victory कैलेंडर में जाकर इनाम को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करें:

इवेंट में जाकर इनाम प्राप्त करें (Image via Garena)
इवेंट में जाकर इनाम प्राप्त करें (Image via Garena)

स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को खोलना होगा। लॉबी में बायीं ओर इवेंट वाले बटन पर टच करें।

स्टेप 2: आपको "Path to Victory" कैलेंडर में "Weekend Challenge" इवेंट का चयन करना होगा।

स्टेप 3: मिशन्स पूरे होने पर दायीं ओर क्लेम बटन पर टच करके इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment