भारत के प्रसिद्व Free Fire Max खेलने वाले यूट्यूबर का चैनल हुआ हैक, क्रिएटर ने कहा किसी भी वीडियो लिंक पर क्लिक नहीं करें

A_S Gaming चैनल हैक (Image Credit : Garena)
A_S Gaming चैनल हैक (Image Credit : Garena)
A_S Gaming चैनल हैक (Image Credit : Garena)
A_S Gaming चैनल हैक (Image Credit : Garena)

Channel Hacked : Free Fire Max को खेलने वाले अनेक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर और स्ट्रीमर्स है। इन सभी यूट्यूबर्स और स्ट्रीमर्स पर अधिकांश साइबरअटैक होता है। अगर बात की जाए गेमिंग में तो Sahil Rana का आधिकारिक यूट्यूबर चैनल A_S Gaming है। इस यूट्यूबर को करोड़ों दर्शकों के द्वारा देखा जाता है जो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गेमिंग के वीडियोस अपलोड करते हैं।

29 अगस्त को Sahil के छोटे भाई Akshey Rana ने उनके चैनल A_S Army का खुलासा किया था, कि 28 अगस्त को A_S Gaming हैक हो गया था। हालांकि, हैक होने का सबसे बड़ा कारण कुछ थर्ड पार्टी लिंक थी, जिसे तुरंत डिलीट किया गया था।

हालांकि, 29 अगस्त को A_S Gaming को पुनः प्राप्त कर लिया गया था, लेकिन आधिकारिक जानकारी के मुताबिक Sahil Rana नाम के चैनल को अभी भी हैक किया गया है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम भारत के प्रसिद्व Free Fire Max खेलने वाले यूट्यूबर का चैनल हुआ हैक, क्रिएटर ने कहा किसी भी वीडियो लिंक पर क्लिक नहीं करें, नजर डालने वाले हैं।


भारत के प्रसिद्व Free Fire Max खेलने वाले यूट्यूबर का चैनल हुआ हैक, क्रिएटर ने कहा किसी भी वीडियो लिंक पर क्लिक नहीं करें

Sahil Rana नाम का चैनल हुआ हैक (Image Credit : Garena)
Sahil Rana नाम का चैनल हुआ हैक (Image Credit : Garena)

Free Fire Max खेलने वाले प्रसिद्व यूट्यूबर A_S Gaming का दूसरा चैनल Sahil Rana है। इस चैनल पर वह उनके निजी जीवन के वीडियोस यानि की व्लॉग अपलोड करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ घंटों में इस चैनल पर अजीबो-गरीब वीडियो अपलोड की गई थी। इस वजह से दर्शकों को प्रतीति हो गया था कि चैनल हैक हो गया है। Sahil Rana को सोशल मिडिया और अन्य प्लेटफॉर्म की सहायता से हैक होने की जानकारी मिल गई थी।

youtube-cover

हालांकि, Akshay Rana ने सबसे पहले थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन को एड्रेस किया और सभी लिंक को रिमूव किया। उसके बाद Akshay ने A_S Army पर कहा की:

हैकर ने A_S Gaming लाइवस्ट्रीम पर Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) की लिंक साझा की। इस लिंक की वजह से हैकर ने मेरा पीसी (PC), चैनल और मोबाइल फोन को हैक कर लिया था। इस वजह से मैने दर्शकों को कहा की चैनल पर मौजूद किसी भी पोस्ट, शॉर्ट्स, हाईलाइट्स और RWT पर टच नहीं करें।

Akshay ने हैक होने के पीछे के कारण पर बात की। मैने या मेरे भाई ने अनजाने में हैकर के द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक कर दिया होगा, जिससे हैकर को एक्सेस मिल गया हो। Sunil Rana ने यह भी कहा की हैकर ने तीन बार A_S Army को भी हैक करने का प्रयास किया।

हालांकि, A_S Gaming पर करीबन 18.6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद है और Free Fire Max का कंटेंट अपलोड किया हुआ है। चैनल को पूरी तरह से प्राप्त कर लिया गया है, लेकिन अभी भी ऐसा प्रतीत होता है कि चैनल हैक है। दरअसल, कुछ घंटों पहले ही आधिकारिक चैनल पर Red vs Food वीडियो अपलोड हुआ है जिसे चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports