Free Fire Max में Charge Buster रिंग इवेंट लीक हुआ : रिवार्ड्स, सर्वर और छोटी-बड़ी जानकारी

Charge Buster रिंग इवेंट लीक (Image via Garena)
Charge Buster रिंग इवेंट लीक (Image via Garena)

LEAK : Free Fire Max में आने वाले इवेंट और कंटेंट की जानकारी लीक के अनुसार मिल जाती है। हाल ही में डेवेलपर ने न्यू Charge Buster रिंग को लीक किया है। इसकी जानकारी खिलाड़ियों को प्रसिद्ध डेटा माइनर VIPClown के द्वारा मिली है। ये आने वाला इवेंट खिलाड़ियों को लक रॉयल में देखने को मिल सकता है। ये जानकारी वीडियो के इंटरफ़ेस से मिली है। लीक के अनुसार आने वाला इवेंट चयनित सर्वर पर देखने को मिलेगा। इसके प्राइज पूल में अनोखी Buster Good Job गन स्किन देखने को मिलने वाली है।


Free Fire Max में Charge Buster रिंग इवेंट लीक हुआ : रिवार्ड्स, सर्वर और छोटी-बड़ी जानकारी

Free Fire Max में प्रसिद्ध डेटा माइनर ने लक रॉयल में आने वाले Charge Buster का खुलासा किया है। ये भारत, बांग्लादेश और सिंगापूर सर्वर पर देखने को मिलने वाला है। पोस्टर से जानकारी मिल है कि आज 8 जून 2023 से 22 जून 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है।

Charge Buster Ring खिलाड़ियों को स्पेशल यूनिवर्सल रिंग टोकंस प्रदान करेगा। इनका उपयोग करके प्लेयर्स लक रॉयल से आइटम को रिडीम कर सकते हैं।

VIPClown ने आधिकारिक अकाउंट पर लक रॉयल का प्रिव्यू दिया है। प्राइज पूल में खिलाड़ियों को अनोखे इनाम और यूनिवर्सल रिंग टोकंस भी मिलेंगे। गेमर्स को भारतीय सर्वर पर रिंग थीम लक रॉयल आइटम्स मिलेंगे। इसकी एक स्पिन खिलाड़ियों को 20 डायमंड्स में मिलेगी। इसके अलावा प्लेयर्स 10+1 स्पिन 200 डायमंड्स में कर सकते हैं।

ऊपर दी गई जानकारी खिलाड़ियों को लीक के अनुसार दी गई है। अभी तक लीक के द्वारा दिया गया सभी कंटेंट इन-गेम देखने को मिल जाता है। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर कॉस्मेटिक और अनोखे रिवार्ड्स को क्लैम कर सकते हैं। आज खिलाड़ियों को इवेंट देखने को मिल जाएगा। आने वाले दिनों में अनेक इवेंट देखने को मिलने वाले हैं जो खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक आइटम देंगे।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now