Free Fire में Chrono कैरेक्टर की ताकत, कीमत अन्य जानकारी 

Image via Google Play Store
Image via Google Play Store

Garena Free Fire विश्व का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इसका प्लेयर बेस बढ़ता ही जा रहा हैं, जिसकों 2020 में E-sports अवार्ड मिला है।

Ad

youtube-cover
Ad

Free Fire के डेवेल्पर्स ने कुछ दिन पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में बताया है। यह एक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर है, जिनके आधार पर Chrono कैरेक्टर बनाया है। इस आर्टिकल में हम Chrono को खरीदने की स्पेट बताने वाले है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के Chrono कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी


Free Fire में Chrono को कैसे खरीद सकते है

Chrono कैरेक्टर को खरिदने के लिए खिलाड़ी को ज्यादा डायमंड्स वेस्ट नही करना चाहिए, इसे खिलाड़ी टॉप-आप के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 1: खिलाड़ी को गेम चालू करके डायमंड्स सेक्शन पर जाकर टॉप-अप पर क्लिक करें।

स्टेप 2: डायमंड्स से टॉप-अप करें।

स्टेप 3: कैलेंडर आइकॉन को क्लिक करें।

Chrono’s top-up reward
Chrono’s top-up reward

स्टेप 4: इवेंट सेक्शन ओपन करके Chrono का चयन करें।

Ad

स्टेप 5: रिडीम पर क्लिक करके कैरेक्टर जोड़ दिया जाएगा।


Chrono की ताकत

Chrono has an ability called Time Turner
Chrono has an ability called Time Turner

Free Fire में Chrono में टाइम टर्नर नाम की ताकत होती है। यह ब्लॉक बनाकर दुश्मन को 600 का डैमेज देता है। साथ यह कैरेक्टर खतरा आने पर 15% से 20% स्पीड मूवमेंट बड़ा लेता है। Free Fire में Chrono एक ताकतवर कैरेक्टर है, जिसका कुल डाउन टाइम 50 सेकंड्स का होता है। खिलाड़ी के लिए टॉप-अप इवेंट का मौका शानदार है।

Ad

गेम सेट

Cosmic Bounty Hunter Set
Cosmic Bounty Hunter Set

Free Fire में यह कैरेक्टर कॉस्मिक बाउंटी हंटर सेट के नाम से जानते है। इसे खिलाड़ी स्टोर सेक्शन से 500 डायमंड्स में खरीद सकता है, जो मैदान पर खिलाड़ी के लिए फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे महंगे और बेहतरीन कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस से खरीद सकते हैं

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications