Free Fire MAX में Chrono vs Alok vs Justin Bieber: कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर है?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX के कैरेक्टर्स का काफी महत्व रहता है और गेम में लगातार नए कैरेक्टर्स आते रहते हैं। कुछ समय बाद प्रसिद्ध सिंगर जस्टिन बीबर का कैरेक्टर आने वाला है। कई लोग अभी से उसकी तुलना Chrono और Alok से कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम इन दोनों ही कैरेक्टर्स से जस्टिन बीबर के कैरेक्टर की तुलना करने वाले हैं।


Free Fire MAX में Chrono vs Alok vs Justin Bieber: कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर है?

Chrono

Chrono काफी अच्छा कैरेक्टर (Image via Garena)
Chrono काफी अच्छा कैरेक्टर (Image via Garena)

ताकत: Time Turner

Chrono के पास Time Turner नाम की ताकत है। इसी मदद से आप 800 तक डैमेज को रोक सकते हैं। यह शील्ड 4 सेकंड्स तकर रहती है और इसका कूलडाउन 160 सेकंड्स का है।


Alok

Drop the Beat काफी अच्छी ताकत है (Image via Garena)
Drop the Beat काफी अच्छी ताकत है (Image via Garena)

ताकत: Drop the Beat

Alok के पास Drop the Beat नाम की ताकत है। इसकी मदद से मूवमेंट स्पीड 10% तक बढ़ जाती है और 5 सेकंड्स के लिए 5 HP मिलती है। इसका कूलडाउन 70 सेकंड्स का है। यह काफी अच्छा विकल्प है।


Justin Bieber का कैरेक्टर

जस्टिन बीबर का कैरेक्टर काफी पसंद किया जा रहा है (Image via Garena)
जस्टिन बीबर का कैरेक्टर काफी पसंद किया जा रहा है (Image via Garena)

ताकत: Silent Sentinel

Justin Bieber के कैरेक्टर को J.Biebs के नाम से जाना जाएगा। इसकी मदद से 6 मीटर के अंदर आप 7% तक डैमेज को EP का उपयोग करके रोक सकते हैं। अगर अपने साथियों से EP ली है और तो इससे उसे वापस लौटाया जा सकता है।


नतीजा: कौन-सा बेहतर विकल्प है?

तीनों ही किर्केटर्स की मदद से आपको फायदा मिलेगा। सभी से नए कैरेक्टर की तुलना करना मुश्किल है क्योंकि गेम में आने के बाद शायद कैरेक्टर में बदलाव हो सकता है। तीनों में से अगर बेहतर विकल्प चुनना है तो Alok सबसे अच्छा विकल्प है। इसके पास बढ़िया ताकत है और आपको दो तरीकों से फायदा मिलता है।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।