गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में कैरेक्टर्स पर काफी ध्यान दिया जाता है। कैरेक्टर्स की मदद से गेम में आपको मदद मिलती है और आप आसानी से फाइट्स जीत सकते हैं। Free Fire में Chrono और K कैरेक्टर दोनों को काफी उपयोग किया जाता है। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर दोनों में से कौन-सा बेहतर कैरेक्टर है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि दोनों में से कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा उपयोगी है।
Free Fire में Chrono और K: कौन-सा कैरेक्टर ज्यादा ताकतवर और बेहतर है?
Chrono
Chrono कैरेक्टर के पास Time Turner नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप 600 तक डैमेज को रोक सकते हैं और इतने समय तक आपकी मूवमेंट स्पीड 15% तक बढ़ जाती है। लेवल बढ़ाने से ताकत बढ़ जाती है और कूलडाउन कम हो जाता है।
K (Captain Booyah)
K कैरेक्टर के पास Master of All नाम की ताकत है। इससे आप आसानी से EP कन्वर्जन में फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, आप हर तीन सेकंड में 2 EP रिकवर कर सकते हैं और आप ऐसा 100 EP तक कर सकते हैं। इसका कूलडाउन 20 सेकंड्स का है। आपको लेवल बढ़ाने से ज्यादा फायदा मिलेगा।
K या Chrono, दोनों में से कौन-सा बेहतर है?
दोनों ही कैरेक्टर्स के पास अलग-अलग ताकत है और आप उन्हें बढ़िया तरह से उपयोग कर सकते हैं। हर स्थिति में अलग-अलग कैरेक्टर्स काम आएंगे। हालांकि, Chrono को ज्यादा ताकतवर और बेहतर माना जा सकता है क्योंकि इससे मूवमेंट स्पीड बढ़ती है और आप डैमेज रोक सकते हैं। अगर आपको ज्यादा कूलडाउन से दिक्कत नहीं है तो फिर Chrono बेहतर विकल्प रहेगा।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने राय दी है और सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।