Colonel की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX में Colonel के नाम से हर कोई परिचित होगा। उनका असली नाम धिआ ओबीबी (Dhia Ouhibi) है और वो तुनिशिया देश के निवासी हैं। इस आर्टिकल में हम Colonel की Free Fire MAX ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।


Colonel की Free Fire MAX ID और स्टैट्स

Colonel की Free Fire MAX ID 331204078 है। उनका IGN “EㅤDaylen” है। यह रहे उनके स्टैट्स:

करियर स्टैट्स

Colonel के करियर स्टैट्स (Image via Garena)
Colonel के करियर स्टैट्स (Image via Garena)

Colonel ने 1705 सोलो मैचों में से 161 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 3569 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.31 का है। 1479 डुओ मैचों में से उन्होंने 163 जीते हैं। वो 3394 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनक K/D रेश्यो 2.58 का है। धिआ ने 12283 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और वो 1509 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 29737 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.76 का है।

रैंक स्टैट्स

Colonel के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)
Colonel के रैंक स्टैट्स (Image via Garena)

Free Fire MAX के मौजूदा सीजन में उन्होंने सिर्फ एक ही डुओ मैच खेला है और इसमें उन्हें जीत या किल कुछ नहीं मिला है। वो 83 स्क्वाड मैचों में से 12 जीतने सफल रहे हैं। वो 131 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.85 का है। साथ ही वो एक भी सोलो मैच नहीं खेल पाए हैं।

नोट: Colonel के Free Fire MAX स्टैट्स में परिवर्तन आ सकता है क्योंकि अगर वो खेलते हैं तो स्टैट्स थोड़े जरूर बदलेंगे।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

Colonel के यूट्यूब चैनल की शुरुआत जनवरी 2020 में हुई थी। वो लगातार वीडियो डालते हैं। उनके चैनल पर 94 वीडियोस है। वो मिडल ईस्ट सर्वर पर खेलते हैं और उनके चैनल पर 2.25 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 100k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now