Colorful Signatures : Free Fire Max में प्रोफाइल के भीतर OB26 अपडेट 2021 के दौरान खास बदलाव देखने को मिला था। इस अपडेट में इन-गेम खिलाड़ियों को खास सिग्नेचर फीचर्स प्रदान किया गया था। हालांकि, ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर उनकी प्रोफाइल में कलरफुल सिग्नेचर का इस्तेमा करते हैं। गेमर्स हेक्स कलर कोड का उपयोग करके आसानी से प्रोफाइल में कलरफुल सिग्नेचर बना सकते हैं।
नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं जो बिलकुल एकसमान फीचर्स प्रदान करता है।
Free Fire Max में कलरफुल सिग्नेचर : कोड्स और अन्य जानकारी
Free Fire Max में प्रोफाइल के भीतर बॉटम राइट साइड में दिखने वाला आकर्षित टेक्स्ट होता है जिसे हर कोई प्लेयर्स इस्तेमाल करना पसंद करता है। इस टेस्ट के भीतर हर कोई कलर, सिम्बॉल्स और अन्य चीजों का इस्तेमाल करके बेहतरीन बनाता है।
Free Fire Max के कलफुल सिग्नेचर बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। प्लेयर्स आसानी से हेक्स कलर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रोफाइल में कलरफुल सिग्नेचर बना सकते हैं।
गेमर्स कलर के लिए इस प्रकार से कोड का उपयोग कर सकते हैं। जैसे सिंटैक्स : [FF0000] ये हेक्स कलर कोड है जो रेड कलर प्रदान करता है।
गेमर्स नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके फ्री फायर मैक्स में कलरफुल सिग्नेचर बना सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को प्रोफाइल सेक्शन में जाने के लिए लॉबी के लेफ्ट साइड में प्रोफाइल पर टच करना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद में लेफ्ट साइड में बेसिक की पूरी जानकारी खुल जाएगी। प्लेयर्स राइट साइड सबसे बॉटम में सिग्नेचर का बटन दिख जाएगा।
स्टेप 3: गेमर्स टेक्स्ट बॉक्स में कलरकोड को पेस्ट करें।
स्टेप 4: उसके बाद ओके बटन पर टच करें।