Free Fire Max में इस्तेमाल करने के लिए शानदार गिल्ड नेम्स

गिल्ड नेम्स (Image via Garena)
गिल्ड नेम्स (Image via Garena)

Guild Names : Free Fire Max में गिल्ड का फीचर्स सबसे अनोखा है। इसका उपयोग करके आक्रामक प्लेयर्स की टीम बना सकते हैं जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है। गिल्ड में मिशन पुरे करने पर खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक रिवार्ड्स फ्री मिलते हैं। क्राउड को आकर्षित करने के लिए प्लेयर्स अनोखे सिम्बॉल्स और स्टाइलिश फोंट्स वाले नेम्स की तलाश करते रहते हैं।

गिल्ड का लीडर नेम को आसानी से बदल सकता है। गेमर्स डायमंड्स का इस्तेमाल करके गिल्ड नेम को बदल सकते हैं।


Free Fire Max में इस्तेमाल करने के लिए 30 शानदार गिल्ड नेम्स

शानदार गिल्ड नेम्स (Image via Garena)
शानदार गिल्ड नेम्स (Image via Garena)

यहां पर खिलाड़ियों को ऑटोमैटिक बने गिल्ड नेम्स की लिस्ट दी गई है:

1) Dคre

2) κηοωη

3) BØSS

4) Mสyheϻ

5) ◤ SQUAD ◢

6) 『B2K』

7) OVERPOWER

8) ░L░O░S░E░R

9) ⓓⓞⓛⓛ

10)❖ Vɪᴘᴇʀ ❖

11) : TRY HARD :

12) ⁹⁹⁹NOOBS

13) ۝ KILLER ۝

14) ʍҽղԵɑӀ

15) Ⓑ︎Ⓞ︎Ⓞ︎Ⓨ︎Ⓐ︎Ⓗ︎

16) ᴇᴀⲧⲉᴙᴤ

17) χρℓσяєя

18) ᎢᎬᎪᎷ᭄★

19) ꧁ⓈⒶⓇⓀⒶⓇ꧂

20) DΞΛDSH0T

21) ßəʌʋtɣ

22) HᎬᏒᎾᎥᏟ

23) ツMᴀғɪᴀツ

24) G.O.A.T.

25) STØÑÊ

26) 父 STRØKE 父

27) EviL

28) ⚡Joψ⚡

29) ࿐BOOYAH࿐

30) Leͥgeͣnͫd

अगर गेमर्स अनोखे और फैंसी निकनेम प्राप्त करना चाहते हैं। वो इंटरनेट पर मौजदू ऑटोमैटिक जनरेट वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे Nickfinder.com, Textguru.com से शानदार नेम्स प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में गिल्ड नेम कैसे बदल सकते हैं?

गेम के अंदर गिल्ड नेम बदलना काफी आसान होता है। नये खिलाड़ियों को स्टेप्स नहीं पता है। वो यहां पर दी गई सलाह को फॉलो करें:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max को बूट करें। लॉबी में राइट साइड गिल्ड का बटन दिख जाएगा।

स्टेप 2: गिल्ड को ओपन करें। गिल्ड के साइड में एडिट वाले बटन पर टच करें।

स्टेप 3: खिलाड़ियों को रिनेम गिल्ड वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 4: टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। उस बॉक्स में ऊपर लिस्ट में से नेम को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।

स्टेप 5: गेमर्स डायमंड बटन पर टच करके गिल्ड नेम बदलें।

App download animated image Get the free App now