Free Fire Max में क्राफ्टलैंड मोड की सलाह : कस्टम मैप किस तरह बना सकते हैं?

क्राफ्टलैंड मोड की सलाह (Image via Garena)
क्राफ्टलैंड मोड की सलाह (Image via Garena)

Kraftland Mode : Free Fire Max दुनिया का सबसे प्रीमियम बैटल रॉयल मोड है। इस गेम के डेवेलपर खिलाड़ियों को हाई-क्वालिटी के ग्राफिक्स, आकर्षित फीचर्स, ताकतवर गन्स और अन्य मैप्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर सबसे प्रभावित करने वाला क्राफ्टलैंड मोड है, जो यूजर्स खुद से बना सकते हैं। गेमर्स मैप के अंदर कस्टमाइज कर सकते हैं और टीममेट्स को चैलेंज कर सकते हैं। तो आइए इस मोड को बनाने पर चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में क्राफ्टलैंड मोड की सलाह : कस्टम मैप किस तरह बना सकते हैं?

youtube-cover

यहां पर फ्री फायर मैक्स में क्राफ्टलैंड मोड को कैसे बना सकते हैं, जानकारी दी गई है :

1) स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को ओपन करें।

2) मैप सेक्शन में सबसे टॉप पर क्राफ्टलैंड वाली बटन पर टच करें।

गेमर्स वर्कशॉप से क्रिएट कार्ड की सहायता से क्राफ्टलैंड मोड को कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर कार्ड नहीं है तो स्टोर में जाकर परचेस कर सकते हैं और उसके बाद क्राफ्टलैंड मोड के अंदर जाए। इस कार्ड की कीमत 100 डायमंड्स है। उसके बाद में वर्कशॉप कार्ड में जाकर मोड को कस्टमाइज करें।

इस क्राफ्टलैंड मोड के अंदर खिलाड़ियों को अलग-अलग की प्रकार की सेटिंग्स और कस्टमाइज करने के विकल्प मिलते हैं। जैसे बोजेक्ट, बिल्डिंग, स्ट्रक्चर और डेकोरेशन करने के लिए अच्छे आइटम आदि। गेमर्स बरमूडा और अनेक रैंक मोड को कस्टमाइज कर सकते हैं। गेमर्स इन मोड्स में कस्टमाइज करके खुद के ऐम और स्किल्स को इम्प्रूव कर सकते हैं।

youtube-cover

मोड में कस्टमाइज करने के बाद प्लेयर्स खुद के अनुसार ज़ूम इन और आउट करने वाले फीचर्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं और इसके अलावा बिल्डिंग को खुद के अनुसार स्थान दे सकते हैं और मटेरिअल को डेकोरेट कर सकते हैं। इस मोड में कस्टमाइज करके गेमर्स खुद को भी परख सकते हैं। गेमर्स क्राफ्टलैंड मोड का एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

App download animated image Get the free App now