Garena Free Fire में गिल्ड का काफी ज्यादा महत्व है। सुपरस्टार्स अपनी गिल्ड बना सकते हैं या किसी अन्य गिल्ड को ज्वाइन कर सकता हैं। उन्हें यहां से अलग-अलग तरह के इनाम भी मिल सकते हैं।
Free Fire गिल्ड के ज्यादातर लीडर्स स्टाइलिश और अनोखे स्टाइल में नाम रखने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका बताने वाले हैं।
Free Fire में गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?
साधारण कीबोर्ड में इस तरह के स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स नहीं आते हैं। इसके चलते आप अलग-अलग वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इन स्टेप्स से आप गिल्ड के लिए स्टाइलिश नाम बना सकते हैं
स्टेप 1: पहले कोई एक वेबसाइट खोलें
स्टेप 2: इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।
स्टेप 3: Free Fire ने जाकर आप नीचे दी गयी स्टेप्स द्वारा गिल्ड का नाम बदल सकते हैं और वहां स्टाइलिश नाम को साइट पर से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।
Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?
गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।
- स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम दाल दें और उसके नीच दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में खिलाड़ियों के लिए 50 अनोखे और स्टाइलिश नाम