Free Fire MAX में स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) एंड्रॉइड डिवाइस पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर गरेना के द्वारा प्रकाशित किया था। इस टाइटल को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, सभी खिलाड़ियों को प्रोफाइल में खुद की पहचान के लिए नाम रखना पड़ता है। सभी प्लेयर्स स्टाइलिश और फैंसी नाम रखना पसंद करते हैं। इसलिए, इस आर्टिकल में हम स्टाइलिश नाम बनाने की जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire MAX में स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं?

ऊपर दी गई वेबसाइट से स्टाइलिश नाम बना सकते हैं (Image via Garena)
ऊपर दी गई वेबसाइट से स्टाइलिश नाम बना सकते हैं (Image via Garena)

इंटरनेट पर खिलाड़ियों स्टाइलिश नाम जनरेट करने वाली अनेक वेबसाइट के विकल्प मिल जाते हैं, जिसमें Nickfinder (https://nickfinder.com/) और Free Fire Name (https://www.freefire-name.com/) शामिल है। यह दोनों वेबसाइट स्टाइलिश और फैंसी नाम प्रदान करती है। गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार नाम डालकर स्टाइलिश और अनोखे नाम के नतीजें प्राप्त कर सकते हैं। इन वेबसाइट का उपयोग करने के लिए यहां पर स्टेप्स दी गई है:

  • स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में क्रोम को खोलना होगा। पसंदीदा वेबसाइट की लिंक को कॉपी करके नए टैब में पेस्ट करें।
  • स्टेप 2: वेबसाइट का पहला पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा। टाइप हियर वाले बॉक्स में नाम को डालना होगा। स्क्रीन पर सभी स्टाइलिश और फैंसी नाम के नतीजें देखने को मिल जाएंगे।
  • स्टेप 3: अपनी पसंद से नाम को कॉपी करें।

Free Fire MAX में नाम कैसे बदल सकते हैं?

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX को खोलना होगा और प्रोफाइल के विकल्प के अंदर जाना होगा।

स्टेप 2: नाम के पास एडिट वाले बटन पर टच करना होगा। डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।

स्टेप 3: आपको टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी किए गए नाम को पेस्ट करना होगा।

स्टेप 4: उसके बाद में डायमंड्स वाले बटन पर क्लिक करके पेमेंट करनी है। अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड है, तो उसके विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।

ऊपर दी गई प्रक्रिया पूरी होने के बाद में नाम बदल जाएगा। गेमर्स प्रोफाइल सेक्शन को खोलकर नाम देख सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment