Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में शानदार यूट्यूबर हैं, जो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। कुछ उभरते हुए प्लेयर भी सामने आए हैं और उनमें से एक Crossbones Gaming हैं। वो अपने चैनल पर मनोरंजक वीडियो डालते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Crossbones Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Crossbones Gaming की Free Fire MAX ID 248431695 है और वो 86 लेवल पर हैं। उनका IGN CB Guri है और नीचे बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

Crossbones Gaming ने स्क्वाड मोड में 7371 मैच खेले हैं और 2480 में उनको जीत मिली है। वो 28743 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.88 है। डुओ मोड में उन्होंने 2288 मैच खेलते हुए 470 जीत प्राप्त की है। वो इसी बीच 5533 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.04 का है। Crossbones Gaming ने 19364 सोलो मैचों में जगह बनाकर 6588 जीते हैं। वो 76069 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.95 का है।
रैंक स्टैट्स

Crossbones Gaming ने मौजूदा रैंक सीजन में 156 सोलो मैच खेले हैं और 62 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 684 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 7.28 का है। उन्होंने कोई डुओ मैच नहीं खेला है और एक सोलो मैच खेलकर बिना जीत दर्ज किए 8 किल किए हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए बैटल रॉयल स्टैट्स 5 मार्च 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Crossbones Gaming ने 4 साल पहले चैनल पर वीडियो डाला था और इसके बाद से वो बेहद एक्टिव हैं। वो लॉन्ग फॉर्म वीडियो डालने पर ध्यान देते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं। उनके चैनल पर 1 लाख 89 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 455 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।