Free Fire Max में डेली ट्रायल्स (26 फरवरी 2023) : 3 दिन के रिवार्ड्स, कैसे पाएं और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी

ट्रायल्स रिवार्ड्स (Image via Garena)
ट्रायल्स रिवार्ड्स (Image via Garena)

Guide : फरवरी महीने में Free Fire Max के अंदर अनेक रिवार्ड्स देखने को मिले हैं। कुछ दिनों पहले ही Mission : Makeover इवेंट सीरीज को जोड़ा गया था, जिसका समापन हो गया है और डेवेलपर ने भारतीय सर्वर पर 24 फरवरी 2023 को Chroma Futura इवेंट सीरीज को जोड़ दिया है।

Ad

अगर गेमर्स न्यू कैरेक्टर्स और गन्स का टेस्ट करना चाहते हैं। उनके पास बढ़िया मौका है। हालांकि, हर इवेंट में मुश्किल टास्क होती है लेकिन प्लेयर्स इस इवेंट में लॉगिन करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं।


Free Fire Max में डेली ट्रायल्स (26 फरवरी 2023) : 3 दिन के रिवार्ड्स, कैसे पाएं और अन्य छोटी-बड़ी जानकारी

डेली ट्रायल्स इवेंट (Image via Garena)
डेली ट्रायल्स इवेंट (Image via Garena)

Free Fire Max में डेली ट्रायल्स इवेंट का तीसरा दिन है। इस समय प्लेयर्स 24 घंटों के अंदर ट्रायल कार्ड से Wukong और Epic AC80 - Royale Warrior को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Ad

ये आइटम खिलाड़ियों को सिमित समय के लिए प्रदान किए जाते हैं। गेमर्स फ्री फायर मैक्स को लॉगिन करके आइटम प्राप्त कर सकते हैं। ये आइटम खिलाड़ियों को 26 फरवरी 2023 को 4am से लेकर 27 फरवरी 2023 को 3:59 तक मिलेंगे।


Free Fire Max में Daily Trial से आइटम कैसे प्राप्त करें?

यहां पर खिलाड़ियों को डेली ट्रायल्स से आइटम को प्राप्त करने की सलाह दी गई है, जिसे समझदारी के साथ फॉलो करें:

स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। उसके बाद में लॉबी खुल जाएगी।

Chroma Futura इवेंट (Image via Garena)
Chroma Futura इवेंट (Image via Garena)

स्टेप 2: राइट साइड "कैलेंडर" बटन पर टच करने के बाद में इवेंट सेक्शन खुल जाएगा। प्लेयर्स को "Chroma Futura" टैब पर क्लिक करना होगा।

Ad

स्टेप 3: लेफ्ट साइड इवेंट मेन्यू दिख जाएगा। "डेली ट्रायल्स" का चयन करें।

स्टेप 4: प्लेयर्स "क्लैम" बटन पर टच करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

नोट : हर दिन अलग-अलग ट्रायल्स इनाम मिलेंगे।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications