Free Fire MAX में ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स हैं और Dark Tips FF भी एक प्रसिद्ध Free Fire MAX यूट्यूबर हैं। उनके चैनल पर 8 लाख 34 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। उनके एक और चैनल है, जिसका नाम MrDark YT है, जिसपर 82.2 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Dark Tips FF की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
Dark Tips FF की Free Fire MAX ID 769222839 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
Dark Tips FF ने सोलो मोड में 2007 मैच खेले हैं और उन्होंने 139 में जीत दर्ज की। वो 3434 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.84 का है। इस यूट्यूबर ने 1883 डुओ मैचों में से 101 में जीत हासिल की है। वो 3062 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.72 का है। Dark Tips FF ने 3187 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया और वो 504 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 5816 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.17 का है।
रैंक स्टैट्स
Dark Tips FF ने अभी तक सोलो और डुओ मोड में कोई भी मैच नहीं खेला है। साथ ही उन्होंने सिर्फ एक स्क्वाड मैच खेला है जहां वो जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। साथ ही उन्होंने कोई किल भी नहीं किया है।
नोट: Dark Tips FF के Free Fire MAX स्टैट्स 6 सितंबर 2022 तक के हैं और आगे इसमें बदलाव हो सकते हैं।
यूट्यूब चैनल
आपको बता दें कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। Dark Tips FF ने मई 2021 में चैनल की शुरुआत की थी और वो बेहद तेजी से फेमस हो गए। वो पिछले एक साल में 100 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं।