Elite Pass : Free Fire Max में हर महीने डेवेलपर के द्वारा एलीट पास के आधार पर कॉस्मेटिक और अनोखे आइटम जोड़े जाते हैं। प्रत्येक पास में खिलाड़ियों को दो ऑउटफिट, वेपन स्किन और अन्य इनाम मिलने वाले हैं। गेम के अंदर एलीट पास सीजन 54 कुछ ही दिनों के भीतर क्लोज होने वाला है। जबकि दूसरा सीजन 55, (1 दिसंबर 2022) में शुरू हो जाएगा। प्लेयर्स इस एलीट पास के प्री-ऑर्डर नीचे दी गई जानकारी के अनुसार कर सकते हैं। Free Fire Max में दिसंबर का एलीट पास सीजन 55 : प्री-ऑर्डर रिवार्ड्स और अन्य जानकारी लीक हुई View this post on Instagram Instagram PostFree Fire Max में गरेना के डेवेलपर खिलाड़ियों को हर प्री-ऑर्डर के विकल्प प्रदान करते हैं। हालिया में Vipclown के आधिकारिक सोशल मिडिया के अकाउंट पर लीक पोस्टर देखने को मिला है। नेक्स्ट प्री-ऑर्डर 28 नवंबर 2022 से शुरू होने वाले हैं। प्लेयर्स भारतीय सर्वर पर 999 डायमंड्स में परचेस कर सकते हैं।प्री-ऑर्डर करने पर खिलाड़ियों को एलीट बंडल में कुल 50 EP बैज मिलते हैं। प्लेयर्स प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया को 30 नवंबर 2022 तक फॉलो कर सकते हैं। एलीट पास सीजन 55 रिवार्ड्स लीक हालिया में एलीट पास सीजन 55 के रिवार्ड्स की लीक होने की जानकारी सामने आई है। नीचे मौजदू आइटम मिलने वाले हैं :Wizard of Blizzard बंडल Witch of Glacier बंडलSnow Broom स्काईबोर्ड Tuk Tuk – Cyan IceworldCyber Frost जैकेट MAG-7 – Drowning BlizzardPlasma – Drowning BlizzardIcy Dash बैकपैक Agile Boxer इमोट Winter Climb बैकपैक Bad Hat लूट बॉक्स Free Fire Max में प्री-ऑर्डर कैसे करें?स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को डिवाइस में ओपन करना होगा और एलीट पास सेक्शन को ओपन करें।स्टेप 2: उसके बाद में नीचे मौजदू आइकॉन पर टच करें:स्टेप 3: स्क्रीन पर पॉप-अप खुल जाएगा। उसके बाद में प्री-ऑर्डर वाली बटन पर टच करके प्री-ऑर्डर सेक्शन में जा सकते हैं।स्टेप 4: गेमर्स को स्क्रीन पर 999 डायमंड्स वाला बटन दिख जाएगा।स्टेप 5: स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स में एक मैसेज दिखेगा, जिसमें "आप पूरी तरह से इस आइटम को परचेस करना चाहते हैं" गेमर्स कन्फर्म बटन पर टच करके प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।