Free Fire Max में Densho कैलेंडर लीक हुआ

Densho कैलेंडर लीक (Image via Garena)
Densho कैलेंडर लीक (Image via Garena)

Leak : Free Fire Max में कुछ दिनों पहले Angelic ब्रांड इवेंट सीरीज को जोड़ा था। गरेना के डेवेलपर ने भारतीय सर्वर पर लेटेस्ट Densho ब्रांड इवेंट सीरीज को जोड़ दिया है। हालिया में डेवेलपर ने Densho कैलेंडर को रिलीज किया है जिसमें सभी इवेंट की जानकारी मौजदू है।

गेम के अंदर पहला Densho टॉप-अप इवेंट आज लाइव प्रस्तुत हो गया है। ये फरवरी 2023 तक रनिंग पर रहेगा। गेमर्स टॉप-अप इवेंट में भी भाग लेकर मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर खिलाड़ियों को Densho सीरीज में मौजूद सभी इवेंट के बारे जानकारी दी गई है:

Densho इवेंट सिरज (Image via Garena)
Densho इवेंट सिरज (Image via Garena)
  • Densho Top-Up (जनवरी 18 से जनवरी 23)
  • Densho Wall (जनवरी 19 से जनवरी 25)
  • Densho Ring (जनवरी 21 से फरवरी 3)
  • Moco Store (जनवरी 23 से जनवरी 29)

Free Fire Max में Densho कैलेंडर लीक हुआ

Free Fire Max में गेम के अंदर खिलाड़ियों को न्यू Densho इवेंट सीरीज को जोड़ा है। इसमें खिलाड़ियों को प्रतिदिन इवेंट मिलने वाले हैं, जिसमें भाग लेकर अनोखे और कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इस सीरीज में अनोखे ऑउटफिट मिलने वाले हैं।

Densho सीरीज में जुड़ने वाले ऑउटफिट (Image via Garena)
Densho सीरीज में जुड़ने वाले ऑउटफिट (Image via Garena)
  • Bloody Samurai बंडल
  • Blood Moon बंडल
  • Bushido बंडल
  • Golden Shade बंडल
  • Golden Wraith बंडल
  • Elite Way of the Bushido बंडल
  • Elite Kitsune बंडल
  • Nightfire Kami बंडल
  • Stormwrath Kami बंडल
  • Luminus Kami बंडल
  • Serpent Kami बंडल
  • Ballad of Oni बंडल
  • Song of Hana बंडल
  • Serpent बैकपैक
  • Gloo Wall – Kitsune कमी

गेमर्स को ऊपर मौजूद सभी बंडल्स मिलने वाले हैं। ये सभी बंडल्स Densho इवेंट सीरीज में मिलेंगे।


Free Fire Max में न्यू Densho टॉप-अप इवेंट

न्यू Densho टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)
न्यू Densho टॉप-अप इवेंट (Image via Garena)

Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Densho टॉप-अप इवेंट जोड़ दिया गया है। ये 18 जनवरी 2023 को जोड़ा गया है। जबकि वो 23 जनवरी 2023 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स इस इवेंट में डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इसमें दो इनाम मौजदू है। M82B – Serpent Kami और Serpent बैकपैक आदि। इन दोनों को 300 डायमंड्स के टॉप-अप पर प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports