Dev Alone की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और यूट्यूब चैनल

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX की कम्युनिटी में देवेंद्र सिंह बिरोका प्रसिद्ध हैं। उनके चैनल का नाम Dev Alone है और वो वीडियोस डालकर अपनी शानदार स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। उनके चैनल पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।


Dev Alone की Free Fire ID क्या है?

Dev Alone की Free Fire ID 279122300 है। वो बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मोड में हीरोइक टीयर पर हैं।

करियर स्टैट्स

Dev Alone के करियर स्टैट्स काफी अच्छे हैं (Image via Garena)
Dev Alone के करियर स्टैट्स काफी अच्छे हैं (Image via Garena)

देवेंद्र सिंह ने 1803 सोलो मैचों में से 255 जीत दर्ज की है। साथ ही वो 6373 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.12 का है। उन्होंने डुओ मोड में 2266 गेम्स खेले हैं और उन्हें 484 में जीत मिली है। साथ ही वो 6846 कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.84 का है। 23343 स्क्वाड मैचों में से उन्होंने 7608 जीते हैं। वो अभी तक 79807 किल्स करने में सफल रहे हैं और इसमें उनका K/D रेश्यो 5.07 का है।

रैंक स्टैट्स

Dev Alone's ranked stats (Image via Garena)
Dev Alone's ranked stats (Image via Garena)

Dev Alone ने अभी के रैंक सीजन में 104 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 34 में जीत मिली है। इसके आलावा वो 513 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 7.33 का है। अभी तक डुओ या सोलो मैच नहीं खेला है।

नोट: इस खिलाड़ी के स्टैट्स 4 जुलाई 2022 तक लिए गए हैं और अगर वो आगे मैच खेलते हैं तो स्टैट्स में परिवर्तन आ सकता है।


यूट्यूब चैनल

youtube-cover

देवेंद्र ने Dev Alone चैनल की शुरुआत जून 2019 में हुई थी और 2020 उनके लिए सफल रहा था। अभी तक वो 750 वीडियोस डाल चुके हैं और वो 66.581 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी हासिल कर चुके हैं। पिछले 30 दिनों में देवेंद्र के चैनल पर 205.365k वीडियो व्यूज हैं। वो लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment