क्या Free Fire MAX में मोड्स का उपयोग करने से अकाउंट हमेशा के लिए बैन होता है?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के मोड्स को लेकर कई वेबसाइट्स और वीडियो में बात होती आई है। इनमें दावा किया जाता है कि आप गेम में अन्य प्लेयर्स के मुकाबले अधिकतम फायदा उठा सकते हैं। मोड्स का उपयोग करना लीगल नहीं है। कई बार मोड्स में ESP, ऑटो हेडशॉट और अन्य चीज़ों के मामले में फायदा उठाने का विकल्प दिया जाता है। यह चीज़ काम नहीं कर सकती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मोड्स का उपयोग करने से अकाउंट हमेशा के लिए बैन होता है, या नहीं।


क्या Free Fire MAX में मोड्स का उपयोग करने से अकाउंट हमेशा के लिए बैन होता है?

A snip from the FAQ section on Free Fire website (Picture Source: ff.garena.com)
A snip from the FAQ section on Free Fire website (Picture Source: ff.garena.com)

मोड मेनू APK 100% लीगल नहीं हैं। इन हैक्स का उपयोग करना पूरी तरह से गलत है। चीटिंग के खिलाफ कड़ी पॉलिसी बनाई गई है। अगर आप किसी भी तरह के मोड का उपयोग करते हैं, तो फिर अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है। FAQ के अनुसार किसी भी डिवाइस जिसपर चीटिंग की जाती है, तो फिर अकाउंट के साथ ही उस डिवाइस को भी बैन कर दिया जाता है।

FAQ सेक्शन का स्क्रीनशॉट (Picture Source: ff.garena.com)
FAQ सेक्शन का स्क्रीनशॉट (Picture Source: ff.garena.com)

Garena लगातार अकाउंट्स को बैन करता है। कई वीडियो में दावा किया जाता है कि मोड्स में एंटी-हैक फीचर मौजूद है लेकिन यह चीज़ पूरी तरह से गलत है। डेवलपर्स के पास चीटिंग को पकड़ने की जबरदस्त टेक्नोलॉजी है और ऐसे में आपको इन चीज़ों से पूरी तरह दूर रहना चाहिए।

मोड्स के उपयोग लेकर अंतिम राय

Free Fire MAX के मोड्स का उपयोग करना गलत है और आपको इनसे दूर रहना चाहिए। ज्यादातर मौकों पर इस तरह के ऐप काम ही नहीं करते हैं। इसी के चलते मोड्स का उपयोग करने से दूर रहना बेहतरीन फैसला होगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now