Free Fire MAX की इन-गेम करंसी डायमंड्स हैं। इन्हें पैसे खर्च करके खरीदना होता है। हालांकि, डायमंड्स महंगे हैं और इसी वजह से कई लोग मुफ्त तरीकों की तलाश करते हैं। इसी वजह से लोग असल में डायमंड जनरेटर्स की राह पकड़ते हैं। इस आर्टिकल में हम डायमंड जनरेटर्स को लेकर ही बात करेंगे।
Free Fire MAX में डायमंड्स जनरेटर्स सही मायने में काम करते हैं या नहीं? अकाउंट पर पड़ेगा असर?
Garena हमेशा ही प्लेयर्स को स्कैम करने वाले लोगों से दूर रखने की कोशिश करता है। इंटरनेट पर कई वेबसाइट है, जो मुफ्त में डायमंड्स देने का दावा करती है। अस में यह वेबसाइट फेक रहती है। इस तरह के डायमंड जनरेटर्स फेक रहते हैं। असल में यहां पर अकाउंट की पर्सनल डिटेल डालनी होती है और अंत में डायमंड्स नहीं मिलते हैं।
प्लेयर्स निराश होकर भूल जाते हैं। हालांकि, आपके अकाउंट की पर्सनल डिटेल वेबसाइट के मालिक के पास चली जाती है। इसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी वजह से किसी भी वेबसाइट या ऐप, जो मुफ्त में डायमंड्स ऑफर कर रही है, उसपर भरोसा करना बड़ी गलती हो सकती है। यह एक स्कैम हो सटका है।
Garena की थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के खिलाफ पॉलिसी काफी स्ट्रिक्ट है। असल में इससे अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है। डाटा सारे सर्वर पर स्टोर होता है और हर सेकंड सेव होता है। इस तरह के डायमंड जनरेटर्स किसी भी तरह आपके अकाउंट में डायमंड्स को नहीं जोड़ पाते हैं। इन चीज़ों से आपको दूर रहना चाहिए। हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिनसे मेहनत करके आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं।
GPT ऐप्स या गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स:
अगर आपको मुफ्त में डायमंड्स पाने हैं, तो जरूर थोड़ी मेहनत करनी होगी। मुफ्त में डायमंड्स पाना आसान नहीं है। कई सारे GPT ऐप्स हैं। इसमें आसान टास्क करते हैं। आप सर्वे, ऐप डाउनलोड या वीडियो देखने पर क्रेडिट्स पा सकते हैं। बाद में उन्हें रिडीम करके गिफ्ट कार्ड ले सकते हैं। उन कार्ड्स का इस्तेमाल करके डायमंड्स को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Google का Opinion Reward ऐप भी बेहतरीन विकल्प है। हालांकि, इसमें सर्वे बहुत-बहुत समय में आते हैं।