Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं। डायमंड्स पैसे खर्च करके मिलते हैं लेकिन इन सभी चीज़ों के बावजूद कई लोग मुफ्त में इन-गेम करेंसी पाना चाहते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल होता है कि डायमंड जनरेटर्स काम करते हैं, या नहीं। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।
क्या Free Fire MAX के डायमंड जनरेटर्स काम करते हैं? जानिए मुफ्त डायमंड्स पाने का सही तरीका
Free Fire MAX के डायमंड जनरेटर्स एकदम नकली और फ्रॉड होते हैं। इनसे दूर रहना ही बेहतर विकल्प होता है। डायमंड्स सर्वर पर स्टोर होते हैं और किसी भी तरह का जनरेटर गेम के आधिकारिक सर्वर के डाटा में बदलाव नहीं कर सकता है।
यह डायमंड जनरेटर्स आपसे जरुरी जानकारी मांगते हैं। आपको इसमें किसी भी तरह की अकाउंट इन्फॉर्मेशन, पासवर्ड या अन्य तरह की जानकारी नहीं डालनी चाहिए। इस तरह का रिस्क उठाना सही नहीं होगा। दूसरी ओर डायमंड जनरेटर्स का इस्तेमाल करना पूरी तरह से वर्जित है और अगर आप ऐसा करते हैं, तो अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है। Garena ने अपनी FAQ पॉलिसी में बताया,
“अगर कोई आपको मुफ्त में डायमंड्स देने का वादा कर रहा है या गेम में फ्री में डायमंड्स दिए जाने की बात हो रही, तो फिर यह संभावित तौर पर स्कैमर हो सकते हैं। यह लोग आपके गेमिंग अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकरी लेना चाहते हैं। आपको इनसे दूर रहना चाहिए।"
मुफ्त में डायमंड्स पाने के लिए सबसे सही तरीके
1) Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards ऐप को डायमंड्स पाने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। इसमें आपको आसान सर्वे मिलते हैं, जिन्हें पूरे करने पर प्ले क्रेडिट्स प्रदान किए जाते हैं। इन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स की खरीदी कर सकते हैं।
2) कस्टम रूम और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लें
कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स गिवअवे और टूर्नामेंट्स का आयोजन करते हैं। इनमें हिस्सा लेकर आप मुफ्त डायमंड्स पा सकते हैं। गिवअवे में हिस्सा ले सकते हैं और अगर किस्मत रही, तो आपको इनाम मिल जाएगा। दूसरी ओर टूर्नामेंट्स में आप अपनी टीम के साथ उतर सकते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर सकते हैं। इससे इनाम के तौर पर आप डायमंड्स पा सकते हैं।