Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। इसके लिए हेडशॉट्स लगाना सबसे जरुरी रहता है। कई लोग मेहनत करने के बजाय हेडशॉट मोड्स का उपयोग करने की इच्छा रखते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इससे खाता बैन होता है, या नहीं।
क्या Free Fire MAX में हेडशॉट्स हैक मोड द्वारा अकाउंट बैन होता है?
हेडशॉट हैक के मोड्स असल में मुख्य वर्जन के मोडिफाइड ऐप है। इसमें दावा किया जाता है कि हर गोली सिर पर जाकर लगती है। अमूमन गेम में खिलाड़ी इस तरह की चीज़ करने में असफल रहते हैं और इसी वजह से कई लोग ज्यादा हेडशॉट्स लगाने के लिए मोड्स का इस्तेमाल करने की कोशिश में लग जाते हैं।
Garena ने अपनी वेबसाइट पर "Ban Notice" सेक्शन में अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगर खिलाड़ी किसी मोड ऐप का इस्तेमाल करते हैं, या अनाधिकारिक ऐप का उपयोग करते हैं, तो उनका खाता हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। पॉलिसी में साफ तौर पर लिखा है कि मोड फाइल्स का उपयोग करके दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले खुद का फायदा कराना पूरी तरह से गलत है।
आपको इसी वजह से किसी भी तरह के मोड से दूर रहना चाहिए। अमूमन हेडशॉट मोड्स काम नहीं करते हैं और खिलाड़ी इन्हें इंस्टॉल करते हुए अपनी निजी जानकारी दे देते हैं। आपको इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। मोड्स का उपयोग करने से सिर्फ अकाउंट ही नहीं बल्कि आपका फोन ही बैन हो जाएगा। आप फिर अपने फोन पर नया अकाउंट बनाकर भी गेम नहीं खेल पाएंगे। आपको इन हैक्स से दूर रहना चाहिए:
- वॉल हैक
- डायमंड हैक
- जम्प हैक
- स्पीड हैक
- रिकोईल हैक
- एमो हैक
- अनलिमिटेड ग्लू वॉल हैक
मैच के दौरान अगर आपको कोई खिलाड़ी हैक्स का इस्तेमाल करते हुए दिखता है, तो फिर आप स्क्रीनशॉट या वीडियो का उपयोग करके उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं।