Free Fire MAX में ढेरों शानदार चीज़ें मौजूद हैं। इस बैटल रॉयल गेम में कई सारे बंडल्स, गन स्किन्स और अन्य चीज़ें हैं, जो लोगों को खरीदना पसंद रहती है। Free Fire MAX के डेवलपर्स लगातार अपने फैंस को गिफ्ट देते रहते हैं और वो इसके लिए रिडीम कोड्स का उपयोग करते हैं।
रिडीम कोड्स को रिलीज किया जाता है और इसमें रिडिम्प्शन वेबसाइट पर उपयोग करके आप अपने अकाउंट में इनाम हासिल कर सकते हैं। कई सारे रिडीम कोड जनरेटर्स यह बताते हैं कि वो किसी के लिए भी कोड्स जनरेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्या यह चीज़ पूरी तरह से सही है।
Free Fire MAX के रिडीम कोड्स जनरेटर्स काम करते हैं या नहीं?
Free Fire MAX के डेवलपर्स ही कोड्स को रिलीज करते हैं और वो डिसाइड करते हैं कि किस कोड में क्या इनाम रहेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई तीसरा व्यक्ति इस तरह का कोड नहीं बना सकता है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि रिडीम कोड्स जनरेटर वेबसाइट पूरी तरह से नकली रहती है।
इस वेबसाइट पर पुराने कोड्स अमूमन रहते हैं और कई लोग इसी के जाल में फंस जाते हैं। आपको बता दें कि रिडीम कोड्स 12 या 16 कैरेक्टर्स के कॉम्बिनेशंस से बनता। इन जनरेटर्स से कोड्स बन तो जाते हैं लेकिन जब इन्हें रिडीम किया जाता है, वो यह वैलिड बताया जाता है। यह चीज़ पूरी तरह से समय बर्बाद करती है और इसमें टाइम वेस्ट करना अच्छा निर्णय नहीं है। अगर आप इस तरह की चीज़ करते हैं तो जरूर अकाउंट पर असर पड़ सकता है।
नोट: Free Fire भारत में इस समय बैन है लेकिन MAX वर्जन मौजूद है और इसी कारण आपको इसका उपयोग करना चाहिए।