क्या Free Fire MAX का अनलिमिटेड डायमंड मोड सही मायने में काम करता है?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। इस गेम को हर दिन लाखों प्लेयर्स खेलते हैं। इसी बीच इन-गेम करंसी डायमंड्स का उपयोग करके प्लेयर्स Free Fire MAX में कई सारे आकर्षक इनाम पा सकते हैं। डायमंड्स को पैसे खर्च करके खरीदना पड़ता है और कई लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं।

कुछ खिलाड़ी डायमंड मोड्स से परिचित होते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि आपको अनगिनत डायमंड्स मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Free Fire MAX में अनलिमिटेड डायमंड मोड काम करता है, या नहीं।


क्या Free Fire MAX का अनलिमिटेड डायमंड मोड काम करता है, या नहीं?

डेवलपर्स ने खुद जानकारी दी हुई है (image via Garena)
डेवलपर्स ने खुद जानकारी दी हुई है (image via Garena)

Free Fire MAX ने साफ तौर पर अपनी पॉलिसी में बताया है कि किसी भी थर्ड पार्टी ऐप, हैक या मोड फाइल का इस्तेमाल करना चीटिंग के अंदर आता है। डायमंड्स मोड्स और हैक्स भी असल में चीटिंग में आते हैं और ऐसे में आपको भारी नुकसान हो सकता है।

Garena ने अपनी ज़ीरो-टॉलरेंस पॉलिसी में बताया है कि इस तरह के मोड उपयोग करने पर खिलाड़ियों को पनिशमेंट मिल सकती है। दरअसल, इससे आपका खाता हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है। साथ ही आप इस डिवाइस पर गेम खेल रहे हैं, उसपर दूसरा खाते से भी गेम का आनंद नहीं ले पाएंगे। बड़ी बात यह है कि इस तरह के डायमंड मोड काम नहीं करते हैं।

असल में डायमंड्स और गेम से जुडी अन्य सभी जानकारी सर्वर पर स्टोर होती है। ऐसे में इन मोड्स द्वारा आप सर्वर में मौजूद डाटा में बदलाव नहीं कर पाएंगे। इसका अर्थ साफ है कि इस तरह के मोड काम नहीं करते। ऐसे मोड्स में अमूमन अकाउंट खोलने से निजी जानकारी की सुरक्षा पर भी जोखिम बढ़ता है। ऐसे में खिलाड़ियों को मोड ऐप्स से दूर रहना चाहिए।

App download animated image Get the free App now