GUIDE : Free Fire Max में हर अपडेट से पहले डेवेलपर एडवांस सर्वर को रिलीज करते हैं। इस सर्वर पर सभी न्यू फीचर्स और कंटेंट का टेस्ट किया जाता है। अगर एडवांस सर्वर पर सभी फीचर्स सफलतापूर्वक रन करते हैं। उसके बाद में आधिकारिक रूप से पेच अपडेट के जरिये लॉन्च किया जाता है। हालांकि, इस सर्वर के दौरान खिलाड़ियों के पास महंगे आइटम्स और डायमंड्स प्राप्त करने का मौका होता है। अगर गेमर्स बग्स को ढूंढ़कर रिपोर्ट करते हैं तो गरेना के द्वारा रिवार्ड्स प्रदान किया जाता है।
टाइमटेबल से जानकरी मिल रही है कि सर्वर 7 अगस्त 203 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स APK फाइल को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और न्यू फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।
Free Fire Max में एंड्रॉइड डिवाइस के लिए एडवांस सर्वर OB41 की डाउनलोड लिंक
Free Fire Max में OB41 एडवांस सर्वर की APK फाइल आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर प्रस्तुत हो गई है। लीक के अनुसार जानकारी दी गई है कि यहां पर दी गई सलाह के अनुसार APK को आधिकारिक रूप से डाउनलोड कर सकते हैं :
Free Fire OB41 एडवांस सर्वर APK फाइल : https://freefiremobile-a.akamaihd.net/advance/package/FFadv_66.33.0_0719_ID.apk
गेमर्स फाइल को इंस्टॉल करके एडवांस सर्वर में भाग लेकर सभी न्यू फीचर्स का टेस्ट कर सकते हैं और कंटेंट का एन्जॉय ले सकते हैं :
यहां पर खिलाड़ियों को एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सलाह दी गई है जिसे स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें :
स्टेप 1: ऊपर दी गई लिंक के अनुसार खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर OB41 APK को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2: फाइल डिवाइस में डाउनलोड होने के बाद में स्टोरेज के अनुसार इंस्टॉल करना होगा। गेमर्स को “Install from Unknown Source” को भी इंस्टॉल करना होगा।
स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद में खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर OB41 को ओपन करना होगा।
स्टेप 4: गेमर्स गेस्ट अकाउंट का उपयोग करके साइन-इन कर सकते हैं।
स्टेप 5: डायलॉग बॉक्स के साथ में टेक्स्ट बॉक्स खुल जाएगा। उस बॉक्स में एक्टिवेशन कोड को टाइप करना होगा। ओके बटन पर टच करके एडवांस सर्वर में मौजूद न्यू फीचर्स का एन्जॉय करें।