Dual Smasher Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे प्लेयर भारत में हैं और वो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। Dual Smasher बेहतरीन यूट्यूबर हैं और इसे दो लोग चलाते हैं। Dual Smasher के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम उनकी सालाना कमाई समेत अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे।
Dual Smasher की सालाना कमाई, यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और Free Fire MAX लेवल
Free Fire MAX लेवल
Dual Smasher का Free Fire MAX ID 389663388 है और वो इस समय 75 लेवल पर हैं। उनका IGN Pritam_1M है और उनकी ID 6 साल पुरानी है।
सालाना और महीने की कमाई
Dual Smasher चैनल पर वीडियो डालते हैं और थोड़े एक्टिव हैं। वो एक महीने में लगभग 60 डॉलर्स से लेकर 963 डॉलर्स के बीच कमाते हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाए, तो करीब 5 हजार से लेकर 81 हजार रूपये के बीच कमाते हैं। Social Blade के अनुसार Dual Smasher की एक साल की यूट्यूब से कमाई 722 डॉलर्स से लेकर 11.6K डॉलर्स के बीच हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से वो 61 हजार से लेकर 9 लाख 79 हजार के करीब कमाते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)
Dual Smasher के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं?
Dual Smasher चैनल पर अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं। इस चैनल पर उनके 8 लाख 49 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 379 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।
Dual Smasher इंस्टाग्राम पर रील या पोस्ट डालते हैं। उनके पेज पर अभी 1,353 फॉलोअर्स हैं और 33 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां से उनके पेज पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।