Free Fire Max में डायमंड्स को खरीदने का सबसे आसान तरीका, जो खिलाड़ियों को पता होना चाहिए 

डायमंड्स खरीदे (Image Credit : Garena)
डायमंड्स खरीदे (Image Credit : Garena)

Free Fire Max विश्व का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है। ये फ्री फायर का मैक्स वर्जन है जिसे गरेना के डेवेलपर ने लॉन्च किये पूरा 1 वर्ष होने वाला है। इस बैटल रॉयल गेम की सालगिरह आने वाली है। इस खास सेलिब्रेशन के अवसर पर डेवेलपर गेम के अंदर अनोखे और कॉस्मेटिक इनाम प्रदान करने वाले हैं।

जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स, ऑउटफिट, एलीट पास और एलीट बंडल आदि। इन सभी को खरीदने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खरीदना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में डायमंड्स को खरीदने का सबसे आसान तरीका, जो खिलाड़ियों को पता होना चाहिए बताने वाले हैं।

नोट : फ्री फायर को भारतीय सरकार ने आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स को खरीदने का सबसे आसान तरीका, जो खिलाड़ियों को पता होना चाहिए

गरेना फ्री फायर मैक्स की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है जिसे खरीदने के लिए इंटरनेट पर ढेर सारे तरीके हैं। इस करेंसी को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। हालांकि, प्लेयर्स गेम की करेंसी को खरीदने के लिए सबसे आसान तरीके ढूंढते रहते हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करके डायमंड्स को खरीद सकते हैं।

स्टेप 1: प्लेयर्स को Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे लिंक दी गई है।

Codashop : यहां पर क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट खुल जाएगी। गेमर्स को फ्री फायर फायर मैक्स बटन पर क्लीक करना होगा।

स्टेप 3: उसके पश्चात डायमंड्स के टॉप-अप विकल्प ढेर सारे खुल जाएंगे।

स्टेप 4: प्लेयर्स अपनी पसंद के अनुसार किसी भी टॉप-अप का चयन करें।

स्टेप 5: कीमत के अनुसार भारतीय तरीके के अनुसार पेमेंट करें और डायमंड्स एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।