DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है, जिसे करोड़ों खिलाड़यों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। गरेना के डेवेलपर हर दो महीनों में ओपन बीटा का लेटेस्ट वर्जन जोड़ते हैं। हर अपडेट में कॉस्मेटिक और अनोखी चीजें होती है। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, ऑउटफिट, इमोट्स और रूम कार्ड आदि।
इन सभी आइटमों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में डायमंड्स खरीदने के आसानी तरीके पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में डायमंड्स खरीदने का आसान तरीका
Free Fire Max बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है, जिसकी मदद से गेमर्स स्टोर में जाकर किसी भी आइटम को खरीद सकते हैं। वर्तमान में गेम के अंदर कॉस्मेटिक चीजों का कलेक्शन है।
हर कोई डायमंड्स खरीदने के आसान तरीके खोजते रहते हैं। इंटरनेट पर भी अनेक प्लेटफॉर्म है जो खिलाड़ियों को डायमंड्स प्रदान करने का दावा करते हैं, लेकिन गेमर्स ज्यादातर आसान और भरोसेमंद विकल्प का उपयोग करना पसंद करते हैं। नीचे खिलाड़ियों को डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए आसान तरीका दिया है:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में खिलाड़ियों को स्क्रीन पर डायमंड्स के टॉप-अप बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प खुल जाएंगे।
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
 - 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
 - 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
 - 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
 - 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
 - 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
 
स्टेप 3: खिलाड़ियों को पसंदीदा विकल्प का चयन करना होगा।
स्टेप 4: उसके बाद में खिलाड़ियों को कीमत के आधार पर भारतीय तरीके से पेमेंट करना होगा।
स्टेप 5: पेमेंट सफल होने के बाद में डायमंड्स अकाउंट में जुड़ जाएंगे।