Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम ने काफी कम समय में बेहतरीन पॉपुलैरिटी गेन की है और कई सारे रिकॉर्ड बनाए है।
इस गेम के अंदर प्लेयर्स को प्रीमियम ग्राफिक्स, वेपन, व्हीकल, ऑउटफिट, कैरेक्टर्स और अन्य इनाम मिलते हैं जो कि गेमिंग अनुभव को बढ़ावा देते हैं।
डेवेलपर ने गेम के अंदर किसी भी इनाम और आइटम को खरीदने के लिए करेंसी को बनाया हुआ है, जिसे गेमर्स डायमंड्स के नाम से जानते हैं। इस करेंसी की मदद अनुसार इमोट्स, कैरेक्टर्स, एलीट पास और एलीट बंडल तक को परचेस कर सकते हैं। हालांकि, डायमंड्स को खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे खर्च करना पड़ता है। लेकिन कुछ गेमर्स पैसे खर्च करने में असमर्थ रहते हैं। इस वजह से इस आर्टिकल में हम मुफ्त में डायमंड्स पाने के अच्छे तरीके पर नजर डालने वाले हैं।
नोट : फ्री फायर को आधिकारिक रूप से बैन कर दिया गया है। इस वजह से गेमर्स मैक्स वर्जन को खेलना पसंद करते हैं।
Free Fire Max में अगस्त 2022 के अंदर मुफ्त डायमंड्स पाने के आसान तरीके
1) गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
Free Fire max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए सबसे पहली एप्लिकेशन गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड्स है। इसे गूगल के डेवेलपर ने लॉन्च किया है जो कि भरोसेमंद है। ये GPT कांसेप्ट पर आधारित है। इसमें से प्लेयर्स टास्क और मिशन को पूरा करके असली पैसे प्राप्त कर सकते हैं और इन पैसे की मदद से मुफ्त में डायमंड्स हासिल किये जा सकते हैं।
2) प्ले कस्टम रूम कार्ड और टूर्नामेंट्स
Free Fire Max की करेंसी को मुफ्त में पाने के लिए दूसरा विकल्प कस्टम रूम कार्ड और टूर्नामेंट का है। प्रोफेशनल यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ऐसे रूम और टूर्नामेंट को होस्ट करते रहते हैं। अगर इन रूम और टूर्नामेंट में जो विजेता होता है। उन सभी गेमर्स को मुफ्त में एक्सपेंसिव और महंगे इनाम मिलते हैं।
3) बूयाह!
बूयाह एप्लिकेशन गरेना के डेवेलपर ने लॉन्च की थी। प्लेयर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद में इस ऐप के अंदर मिशन और इवेंट को पूरा करना होता है। इन सभी को पूरा करके कीमत चीजों को फ्री में प्राप्त किया जा सकता है।
नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी राइटर के आधार पर है।