Free Fire Max में एलीट पास सीजन 1 और 2 के ऑउटफिट काफी जल्दी वापिस आने वाले हैं 

सीजन 1 और 2 के ऑउटफिट की जानकारी (Image via Garena)
सीजन 1 और 2 के ऑउटफिट की जानकारी (Image via Garena)

Outfit : Free Fire Max में एलीट पास और बंडल खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रेरित करते हैं। क्योंकि, हर कोई ग्राउंड पर कैरेक्टर को अनोखा बनाने के लिए आकर्षित करने वाले एलीट पास और ऑउटफिट का उपयोग करना पसंद करते हैं। हर महीने डेवेलपर के द्वारा एलीट पास और एलीट बंडल रिलीज किए जाते हैं। गरेना ने काफी समय पहले एलीट पास सीजन 1 और सीजन 2 में (Sakura और Hip Hop) बंडल को जोड़ा गया था। इन बंडलों ने खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षित किया था। हर समय इन बंडल की काफी ज्यादा दिमांग होती है। इस आर्टिकल में सीजन 1 और 2 के एलीट पास की जानकारी बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max में एलीट पास सीजन 1 और 2 के ऑउटफिट काफी जल्दी वापिस आने वाले हैं

Free Fire Max में हर दिन डेवेलपर के द्वारा न्यू आइटम और रिवार्ड्स होते जाते हैं। हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम के सोशल मिडिया पर अनेक पेज मौजदू है। इन पेज के माध्यम से आने वाले समय में जो इवेंट जोड़े जाते हैं। उन सभी इवेंट की जानकारी पोस्टर के आधार पर दी जाती है। गेम के अंदर एलीट पास की कीमत एलीट बंडल के मुकलबले कम होती है।

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर हर कोई प्लेयर्स कॉस्मेटिक और महंगे इनाम को खरीदना पसंद करते हैं। क्योंकि, इस तरह के आइटम की काफी मांग की जाती है। प्लेयर्स इस तरह के रिवार्ड्स का उपयोग करके मैदान पर खिलाड़ियों को आकर्षित कर सकते हैं। क्योंकि, ये आइटम ऐसे होते हैं जो प्लेयर्स की आँखों को खींचने का कार्य करते हैं। प्लेयर्स डायमंड्स खर्च करके इस तरह के आइटम को खरीद सकते हैं।

Free Fire Max में गेम के अंदर सीजन 1 और 2 में मौजदू बंडल और ऑउटफिट जोड़े गए थे। ये गेम के भीतर काफी जल्दी रिटर्न किए जाने वाला हैं। प्लेयर्स को ये बंडल दिसंबर समाप्त होने पर या फिर जनवरी 2022 शुरू होने पर दिखाई दे सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications