Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 शुरू होने की तारीख, लीक आइटम्स और अन्य जानकारी

एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)
एलीट पास सीजन 52 (Image Credit : Garena)

Elite Pass Season 52 : Free Fire Max में एलीट पास सबसे प्राथिमिक कॉस्मेटिक इनाम है। गेमर्स इस एलीट पास को खरीदकर अनोखे और जबरदस्त इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। हर महीने डेवेलपर न्यू सीजन पेश करते हैं और कॉस्मेटिक आइटम्स मौजूद रहते हैं।

अगस्त समाप्त होने की कगार पर है और फैंस नए पास के इंतजार में हैं। डेवेलपर एलीट पास सीजन 52 को पूरी तरह से गेम के अंदर शामिल करने के लिए तैयार हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 शुरू होने की तारीख, लीक आइटम्स और अन्य जानकारी नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 शुरू होने की तारीख, लीक आइटम्स और अन्य जानकारी

ये पास कुछ दिन में समाप्त होने वाला है (Image Credit : Garena)
ये पास कुछ दिन में समाप्त होने वाला है (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में एलीट पास 52 गेम के अंदर 1 सितंबर 2022 को शामिल होने वाला है। इस पास में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव इनाम प्रदान करेंगे। इस पास को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करना होगा। इसके अलावा मिशन को पूरा करके मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

गेम के अंदर दो पास उपलब्ध होते हैं : एलीट पास और एलीट बंडल। इन दोनों में अनोखे और शानदार इनाम होते हैं। इसके अलावा दोनों पास की कीमत अलग-अलग होती है। गेमर्स 499 डायमंड्स और 999 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

इस समय आने वाले पास की प्री-आर्डर चल रहे हैं। गेमर्स अपनी पसंद से एलीट पास और एलीट बंडल का प्री-आर्डर कर सकते हैं।


Free Fire Max में एलीट पास 52 को कैसे खरीदें?

गेमर्स यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके एलीट पास 52 को खरीद सकते हैं :

स्टेप 1: Free Fire Max गेम को चालू करें और लेफ्ट साइड में एलीट पास के बटन पर टच करके अंदर जाए।

स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को स्क्रीन पर अपग्रेड बटन दिख जाएगा। स्क्रीन पर दो विकल्प खुल जाएंगे।

स्टेप 3: उसके बाद गेमर्स एलीट पास सीजन 52 को कीमत के अनुसार खरीद सकते हैं।


लीक रिवॉर्ड्स

youtube-cover

Free Fire Max में एलीट पास सीजन 52 में लीक रिवॉर्ड्स की जानकारी:

  • 0 बैज : Sports Car – Metal जॉब्स
  • 5 बैज : Ocean Beast अवतार
  • 10 बैज : Shark Fright अवतार
  • 15 बैज : Jaw Smile जैकेट
  • 30 बैज : Death Tooth बैनर
  • 40 बैज: Hungry Fishy टी-शर्ट
  • 50 बैज : Megan Taunter बंडल
  • 80 बैज : Kar98k – Apex Underwater गन स्किन
  • 100 बैज : Fright Bite T-Shirt and Ocean Runner स्काईबोर्ड
  • 115 बैज : Shark Fright बैनर
  • 125 बैज : AUG – Apex Underwater गन स्किन
  • 135 बैज : Death Tooth अवतार
  • 150 बैज : Ocean Monster Banner and Metal Jaws लूट बॉक्स
  • 200 बैज : Flesh Devourer Parachute and Grenade – Flesh Devourer स्किन
  • 225 बैज : Hollow Swallow Backpack and Megajaw Tormentor बंडल
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications