Free Fire Max में अक्टूबर के लिए एलीट पास सीजन 53 : आइटम, संभावित तारीख और अन्य जानकारी

एलीट पास सीजन 53 (Image via Garena)
एलीट पास सीजन 53 (Image via Garena)

Elite Pass Season 53 : Free Fire Max में कॉस्मेटिक और अनोखे इनाम स्टोर में मौजूद हैं। हर महीने डेवेलपर के द्वारा एलीट पास पेश किये जाते हैं। इन एलीट पास में ढेर सारे महंगे इनाम होते हैं। इन पास को खरीदने के लिए डेवेलपर को अपने जेब से डायमंड्स इन्वेस्ट करना पड़ता है।

Ad

हर महीने के एलीट पास से पहले उसके आइटम लीक होने की जानकारी सामने आती हैं। हर बार की तरह हर गेमर्स एलीट पास सीजन 53 आइटम, संभावित तारीख और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में अक्टूबर के लिए एलीट पास सीजन 53 : आइटम, संभावित तारीख और अन्य जानकारी नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में अक्टूबर के लिए एलीट पास सीजन 53 : आइटम, संभावित तारीख और अन्य जानकारी

आने वाले एलीट पास के लीक बंडल (Image via Garena)
आने वाले एलीट पास के लीक बंडल (Image via Garena)

Free Fire Max में एलीट पास सीजन 53 को 1 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। हालांकि, इसके कुछ दिन पहले इस एलीट बंडल के प्री-रजिस्टर शुरू हो जाएंगे। इसमें भी एक्सक्लूसिव इनाम होते हैं।

Ad

इन पास की कीमत सर्वर के आधार पर होती है। भारत में एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स है और एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स है। गेमर्स प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

आइटम्स

youtube-cover
Ad

गेमर्स अगर डायमंड्स का उपयोग करके एलीट पास को नहीं खरीदना चाहते हैं तो उनके पास फ्री वाले पास का विकल्प रहता है। गेमर्स मिशन पुरे करके मुफ्त में आइटम को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा बैज के आधार पर इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। एलीट पास सीजन 53 में मौजूद इनाम की लिस्ट :

  • 0 बैज : Motor Bike Ice Ghost स्किन
  • 15 बैज : Blizzard Runner जैकेट
  • 20 बैज : 1x Weapon Royale वाउचर
  • 40 बैज : 1x Diamond Royale वाउचर और Flame Endure जैकेट
  • 50 बैज : Windfrost Shinobi बंडल और 1x Diamond Royale वाउचर
  • 60 बैज : 1x Diamond Royale वाउचर
  • 80 बैज : Burning Ninja Dagger
  • 90 बैज : 1x Weapon Royale वाउचर
  • 100 बैज : Cursed Anger बैकपैक और Ninja Fusion T-शर्ट
  • 125 बैज : Bizon – Soul Stealth स्किन
  • 140 बैज : 1x Evolution स्टोन
  • 150 बैज : Haunt Altar लूट बॉक्स
  • 170 बैज : 10x Magic क्यूब
  • 200 बैज : Ninja Stand और Ice Ghost बैकपैक
  • 225 बैज : Ice Ghost Skyboard और Firestorm Shinobi बंडल

इस एलीट पास में खिलाड़ियों को अनोखे इनाम मिलेंगे, जो कुछ ही दिनों के पास गेमर्स को दिखाई देगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications