Free Fire Max में एलीट पास सीजन 54 के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं

एलीट पास सीजन 54 (Image via Garena)
एलीट पास सीजन 54 (Image via Garena)

Elite Pass Season 54 : Free Fire Max में एलीट पास को परचेस करके गेमर्स एक्सक्लूसिव स्किन्स, कस्टम्स और अन्य आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। हर महिने डेवेलपर के द्वारा न्यू आइटम्स के साथ एलीट पास जोड़ा जाता है। सीजन 53 का Jutsu Elemental अक्टूबर के लिए चल रहा है।

हालांकि, डेवेलपर ने एलीट पास सीजन 54 का प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। गेमर्स प्री-ऑर्डर करके बोनस के तरह Supercurrent Cruider और बेहतरीन कार स्किन प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एलीट पास सीजन 54 के प्री-ऑर्डर पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में एलीट पास सीजन 54 के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं

एलीट पास सीजन 54 प्री-ऑर्डर (Image via Garena)
एलीट पास सीजन 54 प्री-ऑर्डर (Image via Garena)

Free Fire Max में एलीट पास सीजन 54 के प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये पास इस समय गेम के अंदर कुल 999 डायमंड्स में मौजदू है। ये दो दिन के लिए मौजदू है। गेमर्स के पास खास अवसर है।

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया प्री-ऑर्डर करने पर खिलाड़ियों को बोनस के तौर पर एक्सक्लूसिव स्किन "Supercurrent Cruiser" प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स एलीट बंडल के तौर पर 50 बैज प्राप्त कर सकते हैं और "Monstrous Shock" बंडल तुरंत मिल जाएगा।

प्री-ऑर्डर करने की प्रक्रिया नीचे आसानी से समझाई हुई है:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम को डिवाइस में ओपन करना होगा और एलीट पास सेक्शन को ओपन करें।

स्टेप 2: उसके बाद में नीचे मौजदू आइकॉन पर टच करें:

एलीट पास में जाने के बाद ऊपर वॉलपेर में उपलब्ध बटन पर टच करें (Image via Garena)
एलीट पास में जाने के बाद ऊपर वॉलपेर में उपलब्ध बटन पर टच करें (Image via Garena)

स्टेप 3: स्क्रीन पर पॉप-अप खुल जाएगा। उसके बाद में प्री-ऑर्डर वाली बटन पर टच करके प्री-ऑर्डर सेक्शन में जा सकते हैं।

स्टेप 4: गेमर्स को स्क्रीन पर 999 डायमंड्स वाला बटन दिख जाएगा।

स्टेप 5: स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स में एक मैसेज दिखेगा, जिसमें "आप पूरी तरह से इस आइटम को परचेस करना चाहते हैं" गेमर्स कन्फर्म बटन पर टच करके प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।


एलीट पास सीजन 54 के लीक आइटम

youtube-cover

Free Fire Max में गेमर्स एलीट पास सीजन 54 के लीक हुए आइटम को नीचे देख सकते हैं:

  • eep – Supercurrent Mobile: 0 बैज
  • Goldshock Evil Jacket: 15 बैज
  • Electro Evil T-Shirt: 40 बैज
  • Monstrous Shock Bundle: 50 बैज
  • Lightning Basher: 80 बैज
  • Freaky Frank T-Shirt: 100 बैज
  • SKS – Gnarl Electrocution: 125 बैज
  • 1x Evolution Stone: 140 बैज
  • Monster Globe Loot Box: 150 बैज
  • Monster Incoming Backpack: 180 बैज
  • Monster Incoming Parachute and Grenade – Blast Experiment: 200 बैज
  • Gnarl Electrocution Bundle and Supercurrent Skyboard: 225 बैज
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications