Free Fire MAX में Emote Party इवेंट की हुई एंट्री, जानिए लिजेंड्री और रेयर इमोट्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा हाल ही में Emote Party इवेंट को जोड़ा गया है, जिसमें खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज और नॉर्मल प्राइज देखने को मिलेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम Emote Party इवेंट से आयटम्स को पाने की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में Emote Party इवेंट की हुई एंट्री, जानिए लिजेंड्री और रेयर इमोट्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर Emote Party इवेंट 25 अक्टूबर 2023 को जोड़ा गया था। यह इवेंट 8 नवंबर 2023 तक चलेगा। आपको बता दें कि प्राइज पूल को दो भागों में बांटा हैं, जिसमें ग्रैंड प्राइज और नॉर्मल प्राइज शामिल हैं। यहां पर दोनों प्राइज के रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है:

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज (Image via Garena)
  • Birth of Justice इमोट
  • I Heart You इमोट
  • Juggle इमोट
  • Yes I Do इमोट
  • Shiba Surf इमोट
Ad

नॉर्मल प्राइज

नॉर्मल प्राइज (Image via Garena)
नॉर्मल प्राइज (Image via Garena)
  • Arm Wave इमोट
  • Baby Shark इमोट
  • Shuffling इमोट
  • Energetic इमोट
  • Come And Dance इमोट
  • Threaten इमोट
  • Moon Flip इमोट
  • Wiggle Walk इमोट
  • Shake It Up इमोट
  • Party Dance इमोट
  • Dangerous Game इमोट
  • Death Glare इमोट
  • The Swan इमोट
  • The Victor इमोट
  • Fancy Hands इमोट
  • Shimmy इमोट
  • Challenge On! इमोट
  • Bhangra इमोट
  • Number 1 इमोट
  • x2 क्यूब फ्रैग्मेंट
  • x2 Blood Moon (SCAR) वेपन लूट क्रेट
  • x2 Water Balloon (AK) वेपन लूट क्रेट
  • x2 Pink Laminate (M4A1) वेपन लूट क्रेट
  • x2 Red Samurai वेपन लूट क्रेट
  • x2 Shark Attack वेपन लूट क्रेट
  • x2 Skyline वेपन लूट क्रेट
  • x2 पेट फूड
Ad

हर सुपर स्पिन पर खिलाड़ियों को ग्यारंटी के साथ में लिजेंड्री इमोट मिलेगा। पहला सुपर स्पिन 50% डिस्काउंट पर मिल रहा है। आपको बता दें कि नॉर्मल स्पिन की कीमत 19 डायमंड्स हैं और सुपर स्पिन की कीमत 99 डायमंड्स हैं। पांच सुपर स्पिंस होने पर खिलाड़ियों को ग्यारंटी के साथ में Birth of Justice इमोट मिलेगा।


Free Fire MAX में इमोट्स कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में Emote Party इवेंट से लिजेंड्री इमोट और आयटम्स को पाना आसान होता है। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करें।

स्टेप 2: "Emote Party" इवेंट को एक्सेस करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर स्पिन करने का पेज दिख जाएगा।

स्टेप 4: डायमंड्स खर्च करके सुपर स्पिन की मदद से लिजेंड्री इमोट को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications