Free Fire MAX में Ending The Chaos इवेंट: जानिए वाउचर्स और अन्य आयटम्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को लगातार इवेंट्स प्रदान किए जाते हैं, जिसमें भाग लेकर मुफ्त आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Ending The Chaos इवेंट से वाउचर्स और अन्य आयटम्स को कैसे हासिल कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में Ending The Chaos इवेंट: जानिए वाउचर्स और अन्य आयटम्स कैसे हासिल करें?

End The Chaos (Image via Garena)
End The Chaos (Image via Garena)

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर End The Chaos इवेंट की एंट्री 9 फरवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट 12 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसी बीच इवेंट में भाग लेकर समान्य मिशन्स को पुरा कर सकते हैं और मुफ्त आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें कि End The Chaos इवेंट में मौजूद मिशन्स जीत पर आधारित है। खिलाड़ियों को गेम खेलकर बूयाह प्राप्त करना होगा। यहां पर इवेंट के मिशन्स और आयटम्स की जानकारी दी गई है:

  • 3 बार बूयाह करके मुफ्त में x2 Chaos Star को प्राप्त कर सकते हैं।
  • 5 बार बूयाह करके मुफ्त में x2 Flaming Wolf वेपन लूट क्रेट को प्राप्त कर सकते हैं।
  • 7 बार बूयाह करके मुफ्त में Why so serious? और x3 लक रॉयल वाउचर्स को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर खिलाड़ियों को सभी रिवॉर्ड्स एक साथ में प्राप्त करना है, तो गेम के अंदर 7 बार बूयाह करना होगा। फिर End The Chaos इवेंट में जाकर आयटम्स को प्राप्त कर पाएंगे।


End The Chaos इवेंट से रिवॉर्ड्स कैसे क्लेम करें?

गेम के अंदर से रिवॉर्ड्स को प्राप्त करना आसान होता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में खिलाड़ियों को Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन में बायीं ओर "Events" वाले बटन पर टच करना होगा।

स्टेप 3: स्क्रीन पर "Activities" वाले टैब पर टच करना होगा। फिर "End The Chaos" इवेंट को चुनना होगा।

स्टेप 4: इवेंट में मौजूद मिशन्स पूरे होने पर दायीं ओर "Claim" वाले बटन पर टच करके इनाम को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now