Garena Free Fire Max में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा महत्व है। गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार इन-गेम स्पीड मूवमेंट और संवेदनशील सेंसिटिविटी सेटिंग्स का चयन कर सकते हैं। सेंसिटिविटी में एक्यूरेसी का काफी ज्यादा महत्व होता है। हालांकि, गेमर्स मैदान पर खिलाड़ियों को आटोमेटिक हेडशॉट लगाना पसंद करते हैं।
ऐसा करने के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड के अंदर काफी ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ती है। हालांकि, मैदान पर खिलाड़ियों को ऑटोमैटिक हेडशॉट मारने के लिए डिवाइस के अनुसार सेंसिटिविटी का चयन करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मई 2022 के अंदर हेडशॉट मारने के लिए बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स बताने वाले हैं।
नोट : गरेना फ्री फायर मैक्स में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को डिवाइस के अनुसार चुनना पड़ता है। इसलिए, नीचे खिलाड़ियों को सभी डिवाइस के लिए संवेदनशील सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी गई है।
Free Fire Max में मई 2022 के अंदर हेडशॉट मारने के लिए बढ़िया सेंसिटिविटी सेटिंग्स
गरेना फ्री फायर मैक्स में ऐक्युरट हेडशॉट मारने के लिए खिलाड़ियों को संवेदनशील सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
- जनरल: 90 – 100
- रेड डॉट: 90 – 100
- 2x स्कोप: 80-85
- 4x स्कोप: 80-85
- स्नाइपर स्कोप: 65-75
- फ्री लुक: 75-85
गरेना फ्री फायर मैक्स में मैदान पर खिलाड़ियों को ऑटोमैटिक हेडशॉट मारने के लिए संवेदनशील सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी गई है। इसके आलावा नीचे खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदलने के लिए पूरी जानकारी दी गई है।
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेमिंग डिवाइस में Garena Free Fire Max ओपन करना पड़ेगा।
स्टेप 2: गेमिंग स्क्रीन खुलने के बाद गियर बटन पर क्लिक करें। उसके बाद स्क्रीन पर सेटिंग्स का पेज खुल जाएगा।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को लेफ्ट साइड में सेंसिटिविटी सेटिंग्स बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
स्टेप 4: स्क्रीन पर सेंसिटिविटी का लोड-ऑउट ओपन हो जाएगा। गेमर्स ऊपर मौजूद संवेदनशील सेटिंग्स का चयन करें और मैदान पर डेमो के लिए दुशमन को ऑटोमैटिक हेडशॉट लगा सकते हैं।