GUIDE : Garena Free Fire Max दुनिया का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इसमें खिलाड़ियों को कैरेक्टर्स, वेपंस, कस्टमाइज़ेशन सेटिंग और कंट्रोल मिलते हैं। ये गेम के अंदर बढ़िया गेमिंग अनुभव प्रदान करते हैं।
गेम के अंदर सेंसिटिविटी और कंट्रोल सेटिंग मैदान में दुश्मन पर अटैक करने के लिए बढ़िया माना जाता है। गेमर्स सेटिंग को सुधारकर बढ़िया हेडशॉट मार सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में बेहतरीन नियंत्रण के लिए जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में बेहतरीन नियंत्रण के लिए जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग
फ्री फायर मैक्स में गेमर्स मूवमेंट और सेंसिटिविटी नियंत्रण को सुधारना चाहते हैं। उन्हें यहां पर सलाह दी गई है जिसे कॉपी करके सेंसिटिविटी में बदलाव देख सकते हैं:
- जनरल : 90-100
- रेड डॉट : 80-90
- 2X स्कोप : 85-95
- 4X स्कोप : 90-100
- स्नाइपर स्कोप : 50-60
- फ्री लुक : 60-75
Free Fire Max में सेंसिटिविटी कैसे बदल सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स में सेंसिटिविटी को बदलना काफी आसान है। अगर खिलाड़ियों के डिवाइस में पहले की सेंसी सेट है। वो सेटिंग को रिसेट करके दोबारा से ऊपर दी गई न्यू सेंसिटिविटी को कॉपी करके सेट कर सकते हैं। नीचे सेंसिटिविटी बदलने की सलाह दी गई है जिसे स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें:
स्टेप 1 - स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को बूट करना होगा। चुनिंदा विकल्प की मदद से अकाउंट को लॉगिन करें।
स्टेप 2 - लॉबी में गियर बटन पर टच करके खिलाड़ियों को सेटिंग को ओपन करना होगा।
स्टेप 3 - स्क्रीन पर अनेक लेफ्ट साइड अनेक सेटिंग बटन दिख जाएंगे। गेमर्स सेंसिटिविटी में जाकर ऊपर दी गई सेंसिटिविटी को सेट कर सकते हैं।
ये सेटिंग सेट करने के बाद में गेमर्स ट्रेनिंग मोड में जाकर बदलाव देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ पॉइंट्स को कम-ज्यादा कर सकते हैं।