फैक्ट चैक : Free Fire Max में रिडीम कोड जनरेटर्स असली है या नकली?

रिडीम कोड जनरेटर्स असली और नकली?
रिडीम कोड जनरेटर्स असली और नकली?

Fact Check : Free Fire Max में गेम के अंदर महंगे रिवार्ड्स मौजदू है जिन्हें डायमंड्स के आधार पर ख़रीदा जाता है। अगर गरेना इन-गेम मुफ्त रिवार्ड्स प्रदान करते हैं तो गेमर्स वो मौका कभी भी नहीं चूकते हैं। जैसे मिशन, रिडीम कोड और अन्य टास्क होती है।

गेमर्स रिडीम कोड्स का उपयोग रिवॉर्ड रिडेम्पशन की वेबसाइट पर कर सकते हैं। हालांकि, अभी भी कई खिलाड़ियों के मन में होता है कि रिडीम कोड्स जनरेटर्स 100% असली होते हैं या नकली। खैर, परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी बताने वाले हैं।


फैक्ट चैक : Free Fire Max में रिडीम कोड जनरेटर्स असली है या नकली?

youtube-cover

Free Fire Max में रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए गरेना के डेवेलपर हर दिन लाइव स्ट्रीम और स्पेशल इवेंट के माध्यम से रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। ये जरूरी है कि रिडीम कोड्स कौन-से सर्वर के लिए रिलीज किए गए हैं। क्योंकि, हर दिन प्रत्येक रीजन के लिए कोड जारी होते हैं।

हालांकि, गरेना के डेवेलपर बीना कोई भी रिडीम कोड जनरेट नहीं होते हैं। अगर ऐसा करते हैं तो कोड में एरर देखने को मिल सकता है।

फेक रिडीम कोड जनरेटर (Image via Garena)
फेक रिडीम कोड जनरेटर (Image via Garena)

दरअसल, अनेक प्लेटफॉर्म और थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा रिडीम कोड्स जनरेट किए जाते हैं जो सरासर फेक होते हैं। अगर उनका यूज रिवॉर्ड रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर करते हैं तो खिलाड़ियों को एरर और वार्निंग मिल सकती है।

फेक रिडीम कोड्स का प्रोमोशन भी अनेक प्लेटफॉर्म के द्वारा किया जाता है। इस वजह से प्लेयर्स समझदारी से काम ले। अगर थर्ड पार्टी जगह से कोड का उपयोग करते हैं तो वो खिलाड़ियों को लिए हार्म फूल हो सकता है।

Free Fire Max के डेवेलपर द्वारा रिलीज रिडीम कोड्स को प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक कर सकते हैं।

App download animated image Get the free App now